Showing posts with label 10-02-2011. Show all posts
Showing posts with label 10-02-2011. Show all posts

Thursday, February 10, 2011

मोबाइल ने थाना अध्यक्ष को पहुंचाया जेल


भागलपुर : बिहार की एक कोर्ट में आज एक अजीबो-गरीब घटना घटी जिस कारण वहां पे मौजूद सभी लोग आश्चर्यचकित रह गये। भारत के किसी कोर्ट में किसी आरोपी (वो भी पुलिसवाला) के ख़िलाफ़ शायद ही कभी इतनी तेज़ी से कार्रवाई हुई होगी। बिहार के एक प्रभारी को कोर्ट में मोबाइल की घंटी का बजना आज इतना महंगा पड़ गया कि इस कारण उन्हें जाना जेल पड़ा। जानकारी के मुताबिक यह घटना आज दोपहर बाद के समय की है जब बांका कोर्ट में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी भरत तिवारी के कोर्ट में कार्रवाई चल रही थी।

उस दौरान कोर्ट में आनंदपुर सहायक थाना के थाना प्रभारी ललन राम भी मौजूद थे जिनके मोबाइल की घंटी बज उठी। पहली बार तो इस ग़लती पर सीजीएम ने चेतावनी देते हुए ललन राम को छोड़ दिया लेकिन कुछ देर बाद दुबारा उनकी मोबाइल की घंटी बजी और थाना प्रभारी ने आंव देखा ना तांव और हदों की सीमा लांघ दी। ललन राम ने कोर्ट और मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की परवाह किये बग़ैर कोर्ट में ही मोबाइल पर बातें करना चालू कर दिया।

सीजेएम ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उक्त थानेदार को न्यायिक प्रक्रिया में बाधा डालने के आरोप में तत्काल गिरफ्तार करने का आदेश दिया जिस पर फौरन कार्रवाई करते हुए कोर्ट आरक्षी ने थानेदार ललन राम को गिरफ्तार कर हवालात में डाल दिया। गिरफ्तारी के बाद सीजेएम भरत तिवारी ने ललन राम के खिलाफ बांका के आरक्षी अधीक्षक को कार्रवाई करने का आदेश दिया है।

इस बाबत पूर्वी जोन के डीआईजी शैलेश कुमार सिंह का कहना है कि ऐसे अनुशासनहीन पुलिस पदाधिकारी पर अवश्य कार्रवाई होना चाहिए। साथ ही उनहोंने ये भी कहा कि अगर जज साहब बांका के एसपी को कार्रवाई करने का आदेश देते हैं तो तुरंत जज साहब के आदेश का पालन किया जाएगा।

एस-बैंड आवंटन घोटाला: दो सदस्यीय जांच आयोग का गठन


नई दिल्ली : देश में अब तक का सबसे बड़ा घोटाला क़रार दिये गये एस-बैंड स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले की जांच के लिये आयोग का गठन कर दिया गया है। इस घोटाले के कारण विपक्ष की आलोचनाओं का शिकार हो रहे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के व्यावसायिक धड़े एंट्रिक्स और एक निजी कम्पनी के बीच हुए करार मामले की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय आयोग का गठन किया है।

उल्लेखनीय है कि इस करार से करदाताओं को दो लाख करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अम्बिका सोनी ने बताया कि यह आयोग एक महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगा। दो सदस्यीय इस आयोग में योजना आयोग के सदस्य बी. के. चतुर्वेदी और अंतरिक्ष आयोग के सदस्य रोडेम नरसिम्हा हैं।

उधर, इसरो ने एक बयान जारी कर कहा, "जांच आयोग को अपनी सिफारिश प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को सौंपने का निर्देश दिया गया है।" ज्ञात हो कि अंतरिक्ष मंत्रालय सीधे प्रधानमंत्री के अधीन है।

बयान में कहा गया है, "आयोग एंट्रिक्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड और देवास मल्टीमीडिया प्राइवेट लिमिटेड के बीच हुए करार की तकनीकी, व्यावसायिक और वित्तीय पहलुओं की समीक्षा करेगा और साथ ही वह इस करार को मंजूरी देने के लिए अपनाई गई प्रक्रियाओं की भी जांच करेगा। आयोग मंजूरी प्रक्रियाओं को बेहतर बनाने और उसमें बदलावों के सम्बंध में सलाह भी देगा।"

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2005 में एंट्रिक्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड और देवास मल्टीमीडिया प्राइवेट लिमिटेड के बीच स्पेक्ट्रम आवंटन को लेकर 20 वर्ष का करार हुआ था। भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) का आरम्भिक आकलन है कि इस करार से सरकारी खजाने को कम से कम दो लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

केरल: भ्रष्टाचार मामले में आरोपी पूर्व मंत्री को जेल


शायद हमारे देश में इन दिनों मंत्रियों और पूर्व मंत्रियों के ख़िलाफ़ कार्यवाही का दौर चल रहा है। मंत्रियों के ख़िलाफ़ की जा रही कार्यवाही में अब एक केरल के पूर्व ऊर्जा मंत्री का भी नाम जुड़ गया है। सुप्रीम कोर्ट ने केरल के पूर्व ऊर्जा मंत्री और कांग्रेस नेता आर बालकृष्णन पिल्लई और दो अन्य लोगों को इदमलायर बांध भ्रष्टाचार मामले में दोषी मानते हुए एक साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है।

ग़ौरतलब है कि केरल हाईकोर्ट द्वारा उन्हें बरी करने के आदेश दिये गये थे। लेकिन हाईकोर्ट के आदेश को पलटते हुए सुप्रीम कोर्ट में न्यायमूर्ति पी सतशिवम और बीएस चौहान की खंडपीठ ने पूर्व मंत्री को यह सजा सुनाई। शीर्ष अदालत ने अभियोजन पक्ष की इस याचिका को मानते हुए पूर्व मंत्री को एक आपराधिक साजिश रचने का दोषी मान लिया। इस घोटाले में केरल राज्य बिजली बोर्ड को दो करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था।

मंत्री पर इदमलायर पनबिजली परियोजना के बिजली का सुरंग को बनाने का ठेका ठेकेदार पौलोस को असाधारण रूप से ऊंची दर पर देने का आरोप था। सुप्रीम कोर्ट ने उस समय के विपक्ष के नेता और वर्तमान मुख्यमंत्री वीएस अच्युतानंदन की अपील को स्वीकार कर लिया। अच्युतानंदन ने कहा था कि केरल हाईकोर्ट ने अभियोजन पक्ष द्वारा दिये गये क्रमबद्ध सबूतों को नकार कर तथा केरल की विशेष अदालत द्वारा अपराधी ठहराए जाने को अस्वीकार कर बड़ी गलती की है।

न्यायालय ने इस बात पर चिंता जताई कि देश में राजनीतिक हस्तियों से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले लंबे समय तक खिंच रहे हैं। इस मामले का उदाहरण देते हुए न्यायालय ने कहा कि यह घोटाला वर्ष 1982 में हुआ था लेकिन सुनवाई वर्ष 1991 में शुरू हो पाई।

आरबीआइ निकालेगा पांच रुपये का आर सीरीज



लखनऊ: जल्द ही भारतीय रिजर्व बैंक [आरबीआइ] नयी, उन्नत सुरक्षा विशेषताओं और संख्या पटलों में इनसेट लेटर 'आर' के साथ महात्मा गांधी सीरीज में पांच रुपये मूल्य वर्ग के बैंक नोट जारी करेगा।

सहायक प्रबंधक सबीता बाड़कर का कहना है कि आरबीआइ के गवर्नर डा.डी.सुब्बाराव के हस्ताक्षर के अलावा इन नोटों की डिजाइन हर तरह से अतिरिक्त व नयी सुरक्षा विशेषताओं के साथ महात्मा गांधी श्रृंखला में पूर्व में जारी किये गए नोटों के समान ही होगी। किसी को नुकसान ना हो इसलिये रिजर्व बैंक द्वारा पूर्व में जारी किये गए पांच रुपये के सभी बैंक नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे।

सबसे हॉट वेजिटेरियन सेलिब्रिटी बनी विद्या



विद्या बालन आजकल काफी खुश नज़र आ रही हैं। क्योंकि जानवरों के लिए काम करने वाली संस्था पेटा ने उन्हें सबसे हॉट वेजिटेरियन सेलिब्रिटी का खिताब दिया है। उन्होंने करीना कपूर, लारा दत्ता, मल्लिका सहरावत, अदिति गोवित्रीकर और अमृता राव को पीछे छोड़ कर यह खिताब हासिल किया है।

बॉलीवुड में भारतीय खूबसूरती के दम पर जीरो साइज सुंदरियों के बीच पहचान बनाने वाली विद्या अपनी इस उपलब्धि पर काफी खुश हैं, कि वे सुंदर और स्वस्थ दोनों हैं। उनका कहना है कि, वेज होने का प्रभाव आपके आसपास के लोगों पर भी पड़ता है। आपको जान कर हैरानी होगी कि हॉटेस्ट वेजिटेरियन सेलिब्रिटी टाइटिल के लिए इस मुकाबले में कांग्रेस सांसद शशि थरूर भी शामिल थे। शुरुआती दौर में शाहिद कपूर और अमिताभ बच्चन के साथ लारा दत्ता और आर. माधवन विद्या से काफी आगे थे, लेकिन आजकल विद्या लगातार काफी अवार्ड जीत रही हैं।

गौरतलब है कि पिछले साल अवार्ड में फिल्म इश्किया में अपने रोल के लिए हैट्रिक बना चुकी विद्या को फिल्म पा के लिए भी बेहतरीन अभिनेत्री का अवार्ड मिला हैं।



वाशिगटन: डेनियल ने स्वीकारे आतंक संबंधी आरोप


वाशिगटन : अमेरिकी नागरिक डेनियल पैट्रिक बायड उर्फ 'सैफुल्ला' ने अपने ऊपर लगाए गये आतंकवाद संबंधी आरोप स्वीकार कर लिए हैं। असिस्टेंट एटार्नी जनरल फार नेशनल सिक्युरिटी डेविड क्रिस ने जानकारी दी कि डेनियल पैट्रिक बायड ने कई सालों की साजिश में अपनी भूमिका स्वीकार कर ली है। इसके तहत वह युवा लोगों को समुद्र पार के देशों में हत्या और अपहरण के लिए नियुक्त करके उन्हें प्रशिक्षण देता था, ताकि हिंसक जिहाद का प्रचार-प्रसार किया जा सके।

ग़ौरतलब है कि डेनियल नाम का ये अमेरिकी नागरिक पाकिस्तान और अफगानिस्तान के आतंकवादी शिविरों में प्रशिक्षण ले चुका है। अभियोग पत्र के मुताबिक, बायड ने 1989 से 1992 के दौरान कई बार पाकिस्तान और अफगानिस्तान की यात्रा की, जहा उसने आतंकी शिविरों में सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त किया। पत्र के मुताबिक, इस प्रशिक्षण के बाद उसने अफगानिस्तान में संघर्ष में भाग लिया। इसमें कहा गया है कि उसने कई साजिशें रचीं, जिनका उद्देश्य हिंसक जिहाद फैलाना था।

पत्र में आरोप लगाया गया है कि साजिश के तहत, इसने खुद को हिंसक जिहाद के लिए तैयार किया और वह शहीद की तरह मारा जाना चाहता था। डेनियल को मई 2011 में सजा सुनाई जाएगी।

विश्व कप 2011: तनवीर अनफ़िट घोषित, पाकिस्तानी टीम को झटका


विश्व कप की तैयारियों में जुटी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिये एक दुखद ख़बर है। न्यूज़ीलैंड दौरे के दौरान हरफ़नमौला प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज़ सोहेल तनवीर को डाक्टरों द्वारा अनफ़िट क़रार दे दिया गया। अनफिट घोषित किए जाने के बाद तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर को पाकिस्तान की क्रिकेट विश्व कप के लिए चुनी गई टीम से हटा दिया गया है।

पीसीबी ने बताया कि डाक्टरों के पैनल का मानना है कि तनवीर तेजी ठीक हो रहे हैं लेकिन विश्व कप में उनके खेलने को लेकर शंकाएं जताई जा रही है। अभी भी ऐसा माना जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने से पहले पूरी तरह से फिट होने के लिए उन्हें अभी कुछ और समय चाहिए।

पाकिस्तान तनवीर की जगह टीम में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जुनैद खान (21) को शामिल कर रहा है। जुनैद खान ने अपने करियर की शुरुआत अंडर 19 से युवा क्रिकेटर मोहम्मद आमेर के साथ की थी। आईसीसी ने स्पाट फिक्सिंग में शामिल होने के कारण आमेर पर पांच वर्ष के लिए प्रतिबंध लगा दिया है।

जुनैद पहली बार सीनियर टीम में खेलेंगे। उन्होंने हालांकि 35 प्रथम श्रेणी के मैचों में 167 विकेट लेकर चयनकर्ताओं को काफी प्रभावित किया है। हालांकि, तेज़ गेंदबाज़ सोहेल तनवीर ने इस निर्णय का विरोध करते हुए कहा है कि वह पूरी तरह से फिट हैं और विश्व कप में खेलने के लिये तैयार हैं।

सचिन का टीम में होना शुभ संकेत: धोनी


बेंगलूरू : इन दिनों वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटी टीम इंडिया के खिलाडी बेंगलूरू की नेशनल क्रिकेट अकेडमी में जमकर पसीना बहा रहे हैं। खिलाडियों की चोट से जूझ रही माही सेना वर्ल्ड कप जीतने के लिये कोई भी क़सर नहीं छोड़ना चाहती। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अभ्यास कैम्प के दौरान मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की सराहना करते हुए कहा कि सचिन का विश्वकप टीम में होना एक शुभ संकेत है और यही लक टीम का खिताब जीतने में मदद करेगा।

हालांकि चोट के कारण, तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार के टीम से बाहर होने पर निराशा व्यक्त करते हुए कप्तान धोनी ने कहा, "हमें प्रवीण से बहुत उम्मीदें थीं। वो फॉर्म में थे और विकेट ले रहे थे। लेकिन चोट पर किसी का बस नहीं चलता, वो क्रिकेटर की जिंदगी का हिस्सा होती है। मुझे उम्मीद है कि श्रीसंथ उनकी कमी महसूस नहीं होने देंगे।"

धोनी ने सचिन की तारीफ करते हुए कहा, "तेंदुलकर एक महान खिलाड़ी हैं। ये टीम के लिए हर्ष की बात है कि वो मिशन वर्ल्डकप में हमारे साथ हैं। उनका साथ होना टीम के लिए शुभ रहेगा। शायद ये सचिन का अंतिम वर्ल्डकप हो। हम इस बार ये कप उनके लिए जीतना चाहते हैं।"

अब विश्वकप शुरु होने में महज एक हफ्ता बाक़ी है। विश्वकप में टीम की रणनीति के बारे में धोनी ने कहा "मैदान पर कितने फिरकी और कितने तेज गेंदबाज उतारने हैं इसका निर्णय तो हर मुकाबले से पहले पिच को देखने के बाद ही किया जाएगा, लेकिन यदि स्पिनरों के मुताबिक पिच हुई तो हम दो फिरकी गेंदबाजों के साथ उतर सकते हैं।"

टीम इंडिया मिशन विश्वकप का आगाज 19 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से ढाका में करेगी। इससे पहले भारतीय टीम 13 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध और 16 फरवरी को न्यूजीलैंड के विरुद्ध अभ्यास मैच खेलेगी।

राजस्थान: प्रतिभा पाटिल पर विवादास्पद टिप्पणी करने वाले मंत्री जी बर्ख़ास्त


जयपुर : राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल पर विवादास्पद टिप्पणी कर आलोचनाओं का शिकार हुए राजस्‍थान के वक्फ एवं पंचायतीराज राज्य मंत्री अमीन खां को आख़िरकार इस्तीफा देना पड़ा। मंत्री जी ने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भेजा जिन्होंने इसे राज्यपाल को सौंप दिया। राज्यपाल ने अमीन खां का इस्तीफा मंजूर कर लिया है।

मंत्री जी ने मंगलवार को पाली जिले में हुई कांग्रेस समिति की एक बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा था कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की रसोई में खाना बनाने और चाय तैयार करने के लिए प्रतिभा पाटिल को राष्ट्रपति के पद से नवाजा गया। उन्होंने कहा था कि वर्ष 1977 में इंदिरा गांधी जब चुनाव हार गई थी तो पाटिल उनके रसोई में खाना बनाया करती थी और यहां तक कि उनके बर्तन भी साफ किया करती थी। बकौल खान, ‘अंतत: उन्हें देश के सर्वोच्च पद पर बिठाया गया। पूर्व प्रधानमंत्री के प्रति उनकी निष्ठा का सम्मान किया गया।’

अमीन खां के इस बयान की चौतरफा निंदा की गई, जिससे बौखलाकर उन्होंने इस बारे में मीडिया के समक्ष अपनी सफाई पेश की। उन्होंने कहा, ‘मेरी बातों को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया। मेरे कहने का अर्थ था कि पाटिल एक सामान्य कार्यकर्ता थी और चूंकि वह निष्ठावान और अनुशासित कार्यकर्ता बनी रहीं, इसलिए उन्हें राष्ट्रपति बनने का मौका मिला।’

उनके इस बयान के कारण राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अमीन खां से मंत्री पद से इस्तीफा मांगा था। इस मामले में मुख्यमंत्री ने अमीन खां से फोन पर जवाब तलब किया था। इसके बाद वह बुधवार शाम को दिल्ली पहुंचे। दिल्ली में उन्होंने सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल और प्रभारी महामंत्री मुकुल वासनिक के साथ चर्चा की। विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक इस चर्चा के बाद अमीन खां से इस्तीफा देने को कहा गया था।

मंत्री द्वारा दिये गये इस बयान को लेकर राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा "इस सरकार के मंत्री बेलगाम हो गए हैं। राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील के बारे में सरकार के मंत्री की टिप्पणी पूरे देश का, खासकर महिला जगत का अपमान है। इसके लिए पूरी सरकार दोषी है।"

बंगलुरु: एक और ’अय्याश नित्यानंद’ गिरफ़्तार


बंगलुरु : कर्नाटक की राजधानी में पुलिस ने एक पाखंडी बाबा को गिरफ़्तार कर उसकी अय्याशी पर विराम लगा दिया। बंगलुरु में धर्म की आड़ में लोगों को लूट रहे नित्यानंद का पर्दाफाश हुआ है। ज्योतिष नित्यानंद शेट्टी उर्फ नित्यानंद पुजारी के नाम से प्रसिद्ध इस पाखंडी ने 100 से ज्यादा लोगों को करीब 50 लाख रुपए की चपत लगाई है। इसके अलावा उसने 6 शादियां भी की और अपनी अय्याशी के लिये इस्तेमाल कर सभी को छोड़ दिया।

यह नित्यानंद खासकर धनी परिवारों को निशाना बनाकर आश्वासन देता था कि उसके पास ऐसी विद्या है, जिसके बाद बच्चा क्लास में अव्वल आने लगेगा। वह इसके लिए परिवार वालों से पैसे ठग कर विशेष पूजा करता था और यहीं से वह परिवारों को अपने जाल में फंसाना शुरू करता था।


इसके अलावा वह इन लोगों को फाइनेंसरों से लोन भी दिलवाता था औऱ जिसके एवज में वह लंबा कमीशन वसूलता था। इस धन को वह अपनी अय्याशी के लिये ख़र्च करता था। इस बाबा ने वसूला गया पूरा धन जुए, ताश और घुड़दौड़ में लगा दिया। उसने मंगलोर, बंगलुरु, और केरल के चरमडी और कसारगोड की 6 युवतियों से शादी रचाई और इसके एवज में उनके परिवारों को अच्छी खासी रकम भी दी। लेकिन कुछ दिन ऐश करने के बाद उसने सभी को छोड़ दिया।


बंगलुरु के चामराजपेठ के निवासी मधुसुदन की शिकायत पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। इस पाखंडी ने मधुसुदन को कई लाख का लोन दिलाने का आश्वासन देकर कमीशन के नाम उससे 3.4 लाख रुपए हड़प लिए। लेकिन पीड़ित व्यक्ति को कभी लोन प्राप्त नहीं हुआ। नित्यानंद ने वित्तीय समस्याओं से उबारने के लिए मधुसुदन के घर में पूजा का ढ़ोंग भी किया।


चामराजपेठ थाने के इंस्पेक्टर बीजी रत्नाकर ने बताया कि नित्यानंद के खिलाफ मंगलोर, मैसूर सहित कई स्थानों पर मामले दर्ज हैं, लेकिन वह फरार था। पुलिस ने उसके पास से 1.15 लाख रुपए नगद बरामद किए हैं। ग़ौरतलब है कि आजकल धर्म की आड़ मे पाखंडी बाबाओं द्वारा भोली-भोली जनता को जमकर लूटा जा रहा है। इसका एक कारण ये भी है कि देश के लोगों की आस्था और यक़ीन ’भगवान’ से ज़्यादा इन ’पाखंडी बाबाओं’ पर आ टिकी है।

पाकिस्तान: आत्मघाती हमले में 21 सैनिकों की मौत

पेशावर : इन दिनों पाकिस्तान में जैसे आत्मघाती हमलों का दौर चल रहा है। हाल के दिनों में पाकिस्तान में मानव जीवन की कोई क़ीमत नहीं रह गई है। आए दिन, बम विस्फोट होना अब पाकिस्तान के लोगों के लिये आम सी बात हो गई है। शायद यहां के लोग अब इसके आदि हो चुके हैं। ताज़ा घटना, पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर इलाक़े में हुई है जहां भारी सुरक्षा वाले एक सैन्य केंद्र के परेड मैदान में एक हमलावर ने एक आत्मघाती हमला कर दिया। इस हमले में कम से कम 21 सैनिक मारे गए, जबकि कई अन्य घायल हो गए।

सूत्रों के अनुसार हमले के समय पंजाब रेजिमेंटल सेंटर के प्रशिक्षुओं को मरदान शहर के छावनी इलाके के परेड मैदान में ट्रेनिंग दी जा रही थी। सुबह लगभग सवा आठ बजे हुए इस विस्फोट की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी। पुलिस के मुताबिक़, इस हमले में कम से कम 21 जवान मारे गए, जबकि 20 अन्य घायल हैं।

घायलों को नजदीकी सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां आपातकाल की घोषणा कर दी गई है। अधिकारियों के मुताबिक घायलों में से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक़ हमलावर स्कूल की वेशभूषा पहने हुआ था। इस परेड मैदान के पास एक स्कूल है जिसका संचालन सेना की देखरेख में होता है।

घटना के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है। विस्फोट के बाद नजदीकी बाजारों को भी बंद कर दिया गया है। हमले की अब तक किसी गुट ने जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि इस तरह के आत्मघाती हमलों के लिए आम तौर पर तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान जिम्मेदार होता है

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York