
अपने अभिनय करियर के गिरते ग्राफ को देखते हुए उर्मिला मातोंडकर अब कुछ नया करने का मन बना रही हैं। मौजूदा समय की लोकप्रिय अभिनेत्रियों लारा दत्ता, सुष्मिता सेन, दीया मिर्जा और कट्रीना कैफ के फिल्म निर्माण में उतरने की घोषणा के बाद अब उर्मिला फिल्म इंडस्ट्री के अपने लंबे अनुभव का इस्तेमाल फिल्म प्रोडक्शन में करना चाहती हैं।
उर्मिला ने एक बातचीत में कहा, कि मैं फिल्म प्रोडक्शन के बारे में सोच रही हूं, लेकिन लोग यह न समझें कि मैं फिल्म डायरेक्ट करूंगी। वह मेरे वश की बात नहीं है। फिल्म डायरेक्शन एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी वाला काम है और उसके लिए धैर्य और समर्पण की भी जरूरत होती है। मैं उस काम में हाथ लगाने के बारे में सोच भी नहीं सकती। हां, जब मेरे पास वक्त होगा तब मैं उसके बारे में भी सोचूंगी। उर्मिला की यह योजना काफी एक्साइटिंग लग रही है।
गौरतलब है कि उर्मिला इन दिनों कलर्स चैनल के डांस रियलिटी शो चक धूम धूम-टीम चैलेंज में बतौर जज नजर आ रहीं हैं। लगता है कि उर्मिला अपने को व्यस्त रखने का यह नया तरीका ढूंढ रही हैं। अब देखना यह है, कि उर्मिला कब तक अपने बैनर की घोषणा करती हैं।