Showing posts with label Vidya Balan. Show all posts
Showing posts with label Vidya Balan. Show all posts

Wednesday, April 13, 2011

विद्या बालन बनी सेक्स सिंबल


एकता कपूर के सीरीयल हम पांच से अभिनय की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री विद्या बालन सेक्स सिंबल बन गई हैं। विल्स इंडिया फैशन वीक में उनके साथ जो हुआ उससे तो यही लगता है।

हाल ही समाप्त हुए विल्स इंडिया फैशन वीक के दौरान विद्या मीडिया से रूबरू हुईं। विद्या ने बताया कि एक आस्ट्रेलियाई समलैंगिक युवक ने उन्हें किम करडाशियन समझ लिया और वह उनके पास आकर बोला कि यूं तो मैं समलैंगिक हूं लेकिन आप बेहद हॉट हैं। यदि मैं गलत नहीं हूं तो आप किम करडाशियन हैं।

विद्या ने बताया कि उस समलैंगिक युवक का सवाल सुनकर मैं थोड़ा झेंप गई और जवाब में सिर्फ मुस्कुरा ही पाई। वैसे भी विद्या अब धीरे-धीरे इंटरनेशनल सेलिब्रिटी बनती जा रही हैं। हॉलीवुड हंक हग जैकमैन के साथ डांस करना हो या आस्ट्रेलिया में फिल्म फेस्टिवल, विद्या की अदाओं में अब इंटरनेशनल टच तो आ ही रहा है। तभी तो समलैंगिक भी विद्या को देखकर आहें भरने लगे हैं।

गौरतलब है कि अमेरिका की रियलटी टीवी स्टार किम करडाशियन दुनिया भर में सेक्स सिंबल के रूप में देखी जाती हैं। खुद की तुलना किम से किए जाने पर विद्या को भी जरूर लगा होगा कि अब वो भी सेक्स सिंबल बन गई हैं।

Monday, February 28, 2011

एक बार फिर विवाद में "एम.एफ.हुसैन"


अक्सर विवादों में उलझे रहने वाले बहुचर्चित चित्रकार एम.एफ. हुसैन, एक बार फिर विवादों में हैं। खबरों के मुताबिक इस बार विवाद का कारण है कि हुसैन बॉलीवुड की हॉट अभिनेत्री विद्या बालन की न्यूड पेंटिंग बनाना चाहते थे।

हालाकि कतर की नागरिकता ले चुके हुसैन इस को सफाई देनी पड़ रही है कि उन्होंने कभी भी विद्या की न्यूड पेंटिंग बनाने की इच्छा जाहिर नहीं की। उन्होंने कहा कि मैं ऐसा कभी सोच भी नहीं सकता। मैंने माधुरी की कुछ पेंटिंग बनाई है, लेकिन मैंने सिर्फ उनके व्यक्तिव को ही कैनवास पर उकेरा है।

हुसैन ने कहा कि मैं बतौर कलाकार विद्या की बहुत इज्जत करता हूं और मैंने कभी भी विद्या को न्यूड पोज देने के लिए नहीं कहा। हुसैन ने कहा कि मेरी बात विद्या बालन से हुई जरुर है, लेकिन किसी पेंटिंग के सिलसिले में नहीं। गजगामिनी और मीनाक्षी के बाद एक और फिल्म बनाना चाहता हूं, जिसके लिये मैने विद्या से बात की है

Thursday, February 10, 2011

सबसे हॉट वेजिटेरियन सेलिब्रिटी बनी विद्या



विद्या बालन आजकल काफी खुश नज़र आ रही हैं। क्योंकि जानवरों के लिए काम करने वाली संस्था पेटा ने उन्हें सबसे हॉट वेजिटेरियन सेलिब्रिटी का खिताब दिया है। उन्होंने करीना कपूर, लारा दत्ता, मल्लिका सहरावत, अदिति गोवित्रीकर और अमृता राव को पीछे छोड़ कर यह खिताब हासिल किया है।

बॉलीवुड में भारतीय खूबसूरती के दम पर जीरो साइज सुंदरियों के बीच पहचान बनाने वाली विद्या अपनी इस उपलब्धि पर काफी खुश हैं, कि वे सुंदर और स्वस्थ दोनों हैं। उनका कहना है कि, वेज होने का प्रभाव आपके आसपास के लोगों पर भी पड़ता है। आपको जान कर हैरानी होगी कि हॉटेस्ट वेजिटेरियन सेलिब्रिटी टाइटिल के लिए इस मुकाबले में कांग्रेस सांसद शशि थरूर भी शामिल थे। शुरुआती दौर में शाहिद कपूर और अमिताभ बच्चन के साथ लारा दत्ता और आर. माधवन विद्या से काफी आगे थे, लेकिन आजकल विद्या लगातार काफी अवार्ड जीत रही हैं।

गौरतलब है कि पिछले साल अवार्ड में फिल्म इश्किया में अपने रोल के लिए हैट्रिक बना चुकी विद्या को फिल्म पा के लिए भी बेहतरीन अभिनेत्री का अवार्ड मिला हैं।



Tuesday, January 11, 2011

अब विद्या के ’टॉपलेस’ फ़ोटो ने उड़ाए सबके होश


सेलिब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के कैलेंडर के लिए बिपाशा बासु के बाद अब विद्या बालन भी टॉपलेस हो गई हैं| इन दिनों विद्या का इस कैलेंडर के लिए टॉपलेस होना सबसे ज्यादा चर्चा बटोर रहा है|

इस फोटो में विद्या का बिलकुल नया रूप देखने को मिल रहा है| इश्किया में एक गांव की महिला का किरदार निभाने वाली विद्या को इस रूप में देखना काफी हैरानी भरा लगता है| पिछले साल एफएचएम मैगज़ीन के लिए विद्या ने एक बेहद सेक्सी फोटोशूट कराया था मगर इस बार तो टॉपलेस होकर उन्होंने सबके होश उड़ा दिए हैं| वह फोटो में टॉपलेस हैं और शरीर पर सफ़ेद पेंट भी लगा हुआ है।

Friday, January 7, 2011

सलमान बने सर्वश्रेष्ठ फिल्म अभिनेता


वर्ष 2010 के मेगा ब्लॉकबस्टर ‘दबंग’ के सुपर स्टॉर सलमान खान को स्क्रीन अवॉर्ड्स में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से नवाजा गया। ‘दबंग’ की दबंगई पूरे समारोह में छायी रही और इस फिल्म को कुल छह पुरस्कार मिले। इश्किया’ में दमदार भूमिका निभाने वाली विद्या बालन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

मोटवानी की पहली फिल्म ‘उड़ान’ ने ‘माई नेम इज खान’, ‘राजनीति’, ‘वन्स अपॅन ए टाइम इन मुंबई’ सरीखी फिल्मों को पछाड़ कर पिछले वर्ष की सर्वश्रेष्ठ फिल्म का ‘स्क्रीन पुरस्कार’ झटक लिया। साथ ही पिछले साल का सर्वश्रेष्ठ निर्देशक भी ‘उड़ान’ के निर्देशक विक्रमादित्य मोटवानी को घोषित किया गया है। गौरतलब है कि इस फिल्म ने विदेशों के कई फिल्म महोत्सवों में भी बाजी मारी है। तथा इस फिल्म में दमनकारी पिता की भूमिका निभाने वाले टीवी स्टार रोनित राय ने नकारात्मक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अदाकार की श्रेणी में पुरस्कार बटोरा।

सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायिका (महिला) का पुरस्कार ममता शर्मा को मिला। ममता की ‘मुन्नी बदनाम हुई’ ने पिछले साल जबर्दस्त धूम मचाई थी। इसी गाने के लिए फराह खान को बेस्ट कोरियोग्राफी का अवॉर्ड मिला।

नवोदित अदाकारा सोनाक्षी सिन्हा को ‘दबंग’ और रणवीर सिंह को ‘बैंड बाजा बारात’ में बेहतरीन भूमिका निभाने के लिए सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेता पुरस्कार से नवाजा गया। सर्वश्रेष्ठ नवोदित निर्देशक का पुरस्कार मनीष शर्मा को विवाह की योजना बनाने वाले दो व्यक्तियों पर बनाई गई उनकी फिल्म के लिए दिया गया।

लोकप्रिय पसंदीदा कलाकारों की श्रेणी में बॉलीवुड के ‘किंग’ शाहरुख खान और कैटरीना कैफ को ‘माई नेम इस खान’ और ‘राजनीति’ के लिए बेस्ट एक्टर और बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया।

Sunday, October 31, 2010

विद्या बालन को चाहिए एक ब्रेक



अभिनेत्री विद्या बालन अब गंभीर भूमिकाओं से ब्रेक लेकर कुछ नया करने की तैयारी में हैं। विद्या ने इसकी शुरुआत मलयालम फिल्म उरूमी में आइटम डांस से कर दी है।

इसके बाद विद्या की नजर कॉमेडी फिल्मों पर है। सुनने में आया है कि विद्या कॉमिक भूमिकाओं में भी अपना भाग्य आजमाने की सोच रही हैं। उनहोंने बताया ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्में मुझे बहुत पसंद हैं। वैसी फिल्में करने की मेरी दिली इच्छा है। ऋषिकेश मुखर्जी की गोलमाल मेरी ऑल टाइम फेवरेट फिल्म है।

उन्होंने आगे बताया कि डेविड धवन की फिल्में भी उनको बहुत पसंद है, और वो बेसब्री से किसी अच्छी कॉमेडी फिल्म के ऑफर का इंतजार कर रही हैं। लगता है, विद्या को खबर लग गई है कि धवन आने वाले दिनों में पार्टनर 2 शुरू करने वाले हैं। दरअसल विद्या उन हीरोइनों को सबक सिखाना चाहती हैं, जो कहती हैं कि विद्या बालन सिर्फ गंभीर रोल ही कर सकती हैं।

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York