Showing posts with label 28-02-2011. Show all posts
Showing posts with label 28-02-2011. Show all posts

Monday, February 28, 2011

एक बार फिर विवाद में "एम.एफ.हुसैन"


अक्सर विवादों में उलझे रहने वाले बहुचर्चित चित्रकार एम.एफ. हुसैन, एक बार फिर विवादों में हैं। खबरों के मुताबिक इस बार विवाद का कारण है कि हुसैन बॉलीवुड की हॉट अभिनेत्री विद्या बालन की न्यूड पेंटिंग बनाना चाहते थे।

हालाकि कतर की नागरिकता ले चुके हुसैन इस को सफाई देनी पड़ रही है कि उन्होंने कभी भी विद्या की न्यूड पेंटिंग बनाने की इच्छा जाहिर नहीं की। उन्होंने कहा कि मैं ऐसा कभी सोच भी नहीं सकता। मैंने माधुरी की कुछ पेंटिंग बनाई है, लेकिन मैंने सिर्फ उनके व्यक्तिव को ही कैनवास पर उकेरा है।

हुसैन ने कहा कि मैं बतौर कलाकार विद्या की बहुत इज्जत करता हूं और मैंने कभी भी विद्या को न्यूड पोज देने के लिए नहीं कहा। हुसैन ने कहा कि मेरी बात विद्या बालन से हुई जरुर है, लेकिन किसी पेंटिंग के सिलसिले में नहीं। गजगामिनी और मीनाक्षी के बाद एक और फिल्म बनाना चाहता हूं, जिसके लिये मैने विद्या से बात की है

बजट में होम लोन को एक फीसदी की सब्सिडी



अगर आप होम लोन लेकर घर खरीदना चाहते है तो आपके लिये एक अच्छी खबर है। दरअसल वित्तमंत्री ने बजट में इस बात का ऐलान किया है कि 15 लाख रुपए तक के होम लोन पर सरकार एक फीसदी की सब्सिडी देगी। जिसका मतलब है कि लोगों के लिए होम लोन पर ब्याज दर में एक फीसदी की छूट मिल जाएगी। हालांकि सरकार ने यह भी साफ किया है कि यह फायदा केवल उन्ही लोगों को मिलेगा जिनके घर की कीमत 25 लाख रुपए या इससे कम होगी।

सरकार के इस कदम से होम लोन लेकर मकान खरीदने वाले लोगों के साथ साथ रीयल स्टेट सेक्टर को भी राहत मिलेगी ही, क्योंकि होम लोन सस्ता होने से फ्लैट्स की बिक्री में तेजी आ सकती है। साथ ही बजट में होम लोन पर तोहफा मिलने से ग्राहकों को काफी राहत मिलेगी।

मायावती के दौरे ने ली दलित महिला की जान


बुलंदशहर: मुख्यमंत्री मायावती के जगह जगह चल रहे दौरे आम जनता के परेशानियों को कम करने के बजाय उन्हें बढ़ा रहें है। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में मायावती के सुरक्षा इंतजामो की वजह से रोके गये रास्ते में एक बीमार दलित महिला ने इलाज के अभाव में दम तोड़ दिया।

मामला बुलंदशहर का है जहां पर बहन जी के दौरे के समय किये गये सुरक्षा इंतजामो में एक दलित महिला (गीता) की जान चली गई। गीता के पति प्रेमचंद के मुताबिक गीता के सिर में तेज़ दर्द था इसलिये सुबह परिजन उसे लेकर बुलंदशहर जा रहे थे। लेकिन मुख्यमंत्री के दौरे की वजह से गीता की वैन को शिकारपुर रोड़ पर ही रोक दिया गया। प्रेमचंद ने गीता की गंभीर स्थिति को देखते हुए पुलिस की बहुत मिन्नतें की लेकिन पुलिस ने उसकी एक ना सुनी। उसने दूसरे रास्ते से निकलने की कोशिश की लेकिन वहां भी पुलिस का पहरा होने की वजह से वह अस्पताल नहीं जा सका और दो घंटे तड़पने के बाद आखिरकार गीता ने वैन में ही दम तोड़ दिया।

इस पूरे मामले पर प्रशासनिक अधिकारी पल्ला झाड़तें नज़र आ रहे हैं। बुलंदशहर के डीएम शशी भूषण का कहना है कि सिर्फ रुट ड़ायवर्ट करने आदेश थे, ट्रेफिक रोकने के नहीं। लेकिन सुरक्षा इंतजामों की वजह से दलित महिला गीता बाल्मिकि की जान चली गई, इसकी जवाबदेही आखिर किसकी है?

ऑस्कर की दौड़ से बाहर हुए रहमान


लॉस एंजिलिस: भारतीय संगीतकार एआर रहमान ऑस्कर पुरस्कारों की ‘बेस्ट ओरिजनल स्कोर’ श्रेणी में ट्रेंट रेजनोर और एटिकस रोस से हारकर बाहर हो गए। रेजनोर और रोस को इस श्रेणी का ऑस्कर ‘इंसेप्शन’ के लिए मिला।

इतना ही नहीं भारतीय संगीतकार रहमान के पास एक और मौका था ऑस्कर पुरस्कार की 'सर्वश्रेष्ठ गीत' श्रेणी का, लेकिन रहमान को यहां भी निराशा ही मिली। 'सर्वश्रेष्ठ गीत' श्रेणी का पुरस्कार रैंडी न्यूमैन को 'टॉय स्टोरी 3' के 'वी बिलांग टुगेदर' के लिए मिला।

गौरतलब है कि इससे पहले वर्ष 2009 में रहमान ने डैनी बॉयल की फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ के लिए ऑस्कर पुरस्कार जीते थे।

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York