
लॉस एंजिलिस: भारतीय संगीतकार एआर रहमान ऑस्कर पुरस्कारों की ‘बेस्ट ओरिजनल स्कोर’ श्रेणी में ट्रेंट रेजनोर और एटिकस रोस से हारकर बाहर हो गए। रेजनोर और रोस को इस श्रेणी का ऑस्कर ‘इंसेप्शन’ के लिए मिला।
इतना ही नहीं भारतीय संगीतकार रहमान के पास एक और मौका था ऑस्कर पुरस्कार की 'सर्वश्रेष्ठ गीत' श्रेणी का, लेकिन रहमान को यहां भी निराशा ही मिली। 'सर्वश्रेष्ठ गीत' श्रेणी का पुरस्कार रैंडी न्यूमैन को 'टॉय स्टोरी 3' के 'वी बिलांग टुगेदर' के लिए मिला।
गौरतलब है कि इससे पहले वर्ष 2009 में रहमान ने डैनी बॉयल की फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ के लिए ऑस्कर पुरस्कार जीते थे।
No comments:
Post a Comment