
बेंगलुरू में खेला गया भारत-इंग्लैंड के बीच वर्ल्ड कप का वन ड़े मैच रोमांच की पराकाष्ठा पार कर गया। भारत द्वारा दिये गये निर्धारित लक्ष्य को इंग्लैंड 50 ओवर तक पूरा नहीं कर पाया और 8 विकेट के नुकसान पर इंग्लैंड सिर्फ़ 338 रन ही बना सका।
इससे पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सचिन तेंडुलकर ने इंग्लैंड के खिलाफ 115 गेंदों में 120 रन की तूफानी पारी खेली। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 5 छक्के जड़ते हुए अपने वनडे करियर का 47वां शतक लगाया। जहां गम्भीर ने 5 चौकों की मदद से 51 रन बनाए। वहीं युवराज ने फ़ार्म में वापसी करते हुए 9 चौको के साथ 50 गेंदों पर 58 रनों की शानदार पारी खेली। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने उपयोगी पारी खेलते हुए 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से 25 गेंदों पर 31 रन बनाए।
इसके बाद इंग्लैंड की टीम ने एक अच्छी शुरुआत की। स्ट्रास ने कप्तानी पारी खेलते हुए 145 गेंद पर 18 चौके और 1 छक्के के साथ 158 रन बनाये। जबकि इयान बेल ने अपने कप्तान का साथ देते होते हुए 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 71 गेंदो पर 69 रन बनाये। पीटरसन ने 22 गेंद पर 5 चौके लगाकर 31 रन बनाये।
हार की और बढ़ रहे इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने अच्छी पारी खेलते हुए मैच का रुख अपनी और मोड़ लिया लेकिन मैच के अंदर रोमांचक मोड़ तब आया जब इंग्लैंड ने 50 ओवर में 338 रन बनाये और इसी के साथ यह मैच एक नाट्कीय ढ़ंग से टाई हो गया।
No comments:
Post a Comment