
अगर आप होम लोन लेकर घर खरीदना चाहते है तो आपके लिये एक अच्छी खबर है। दरअसल वित्तमंत्री ने बजट में इस बात का ऐलान किया है कि 15 लाख रुपए तक के होम लोन पर सरकार एक फीसदी की सब्सिडी देगी। जिसका मतलब है कि लोगों के लिए होम लोन पर ब्याज दर में एक फीसदी की छूट मिल जाएगी। हालांकि सरकार ने यह भी साफ किया है कि यह फायदा केवल उन्ही लोगों को मिलेगा जिनके घर की कीमत 25 लाख रुपए या इससे कम होगी।
सरकार के इस कदम से होम लोन लेकर मकान खरीदने वाले लोगों के साथ साथ रीयल स्टेट सेक्टर को भी राहत मिलेगी ही, क्योंकि होम लोन सस्ता होने से फ्लैट्स की बिक्री में तेजी आ सकती है। साथ ही बजट में होम लोन पर तोहफा मिलने से ग्राहकों को काफी राहत मिलेगी।
No comments:
Post a Comment