
अक्सर विवादों में उलझे रहने वाले बहुचर्चित चित्रकार एम.एफ. हुसैन, एक बार फिर विवादों में हैं। खबरों के मुताबिक इस बार विवाद का कारण है कि हुसैन बॉलीवुड की हॉट अभिनेत्री विद्या बालन की न्यूड पेंटिंग बनाना चाहते थे।
हालाकि कतर की नागरिकता ले चुके हुसैन इस को सफाई देनी पड़ रही है कि उन्होंने कभी भी विद्या की न्यूड पेंटिंग बनाने की इच्छा जाहिर नहीं की। उन्होंने कहा कि मैं ऐसा कभी सोच भी नहीं सकता। मैंने माधुरी की कुछ पेंटिंग बनाई है, लेकिन मैंने सिर्फ उनके व्यक्तिव को ही कैनवास पर उकेरा है।
हुसैन ने कहा कि मैं बतौर कलाकार विद्या की बहुत इज्जत करता हूं और मैंने कभी भी विद्या को न्यूड पोज देने के लिए नहीं कहा। हुसैन ने कहा कि मेरी बात विद्या बालन से हुई जरुर है, लेकिन किसी पेंटिंग के सिलसिले में नहीं। गजगामिनी और मीनाक्षी के बाद एक और फिल्म बनाना चाहता हूं, जिसके लिये मैने विद्या से बात की है।