Friday, January 7, 2011

सलमान बने सर्वश्रेष्ठ फिल्म अभिनेता


वर्ष 2010 के मेगा ब्लॉकबस्टर ‘दबंग’ के सुपर स्टॉर सलमान खान को स्क्रीन अवॉर्ड्स में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से नवाजा गया। ‘दबंग’ की दबंगई पूरे समारोह में छायी रही और इस फिल्म को कुल छह पुरस्कार मिले। इश्किया’ में दमदार भूमिका निभाने वाली विद्या बालन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

मोटवानी की पहली फिल्म ‘उड़ान’ ने ‘माई नेम इज खान’, ‘राजनीति’, ‘वन्स अपॅन ए टाइम इन मुंबई’ सरीखी फिल्मों को पछाड़ कर पिछले वर्ष की सर्वश्रेष्ठ फिल्म का ‘स्क्रीन पुरस्कार’ झटक लिया। साथ ही पिछले साल का सर्वश्रेष्ठ निर्देशक भी ‘उड़ान’ के निर्देशक विक्रमादित्य मोटवानी को घोषित किया गया है। गौरतलब है कि इस फिल्म ने विदेशों के कई फिल्म महोत्सवों में भी बाजी मारी है। तथा इस फिल्म में दमनकारी पिता की भूमिका निभाने वाले टीवी स्टार रोनित राय ने नकारात्मक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अदाकार की श्रेणी में पुरस्कार बटोरा।

सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायिका (महिला) का पुरस्कार ममता शर्मा को मिला। ममता की ‘मुन्नी बदनाम हुई’ ने पिछले साल जबर्दस्त धूम मचाई थी। इसी गाने के लिए फराह खान को बेस्ट कोरियोग्राफी का अवॉर्ड मिला।

नवोदित अदाकारा सोनाक्षी सिन्हा को ‘दबंग’ और रणवीर सिंह को ‘बैंड बाजा बारात’ में बेहतरीन भूमिका निभाने के लिए सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेता पुरस्कार से नवाजा गया। सर्वश्रेष्ठ नवोदित निर्देशक का पुरस्कार मनीष शर्मा को विवाह की योजना बनाने वाले दो व्यक्तियों पर बनाई गई उनकी फिल्म के लिए दिया गया।

लोकप्रिय पसंदीदा कलाकारों की श्रेणी में बॉलीवुड के ‘किंग’ शाहरुख खान और कैटरीना कैफ को ‘माई नेम इस खान’ और ‘राजनीति’ के लिए बेस्ट एक्टर और बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York