
सेलिब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के कैलेंडर के लिए बिपाशा बासु के बाद अब विद्या बालन भी टॉपलेस हो गई हैं| इन दिनों विद्या का इस कैलेंडर के लिए टॉपलेस होना सबसे ज्यादा चर्चा बटोर रहा है|
इस फोटो में विद्या का बिलकुल नया रूप देखने को मिल रहा है| इश्किया में एक गांव की महिला का किरदार निभाने वाली विद्या को इस रूप में देखना काफी हैरानी भरा लगता है| पिछले साल एफएचएम मैगज़ीन के लिए विद्या ने एक बेहद सेक्सी फोटोशूट कराया था मगर इस बार तो टॉपलेस होकर उन्होंने सबके होश उड़ा दिए हैं| वह फोटो में टॉपलेस हैं और शरीर पर सफ़ेद पेंट भी लगा हुआ है।