Showing posts with label 11-01-2011. Show all posts
Showing posts with label 11-01-2011. Show all posts

Tuesday, January 11, 2011

अब विद्या के ’टॉपलेस’ फ़ोटो ने उड़ाए सबके होश


सेलिब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के कैलेंडर के लिए बिपाशा बासु के बाद अब विद्या बालन भी टॉपलेस हो गई हैं| इन दिनों विद्या का इस कैलेंडर के लिए टॉपलेस होना सबसे ज्यादा चर्चा बटोर रहा है|

इस फोटो में विद्या का बिलकुल नया रूप देखने को मिल रहा है| इश्किया में एक गांव की महिला का किरदार निभाने वाली विद्या को इस रूप में देखना काफी हैरानी भरा लगता है| पिछले साल एफएचएम मैगज़ीन के लिए विद्या ने एक बेहद सेक्सी फोटोशूट कराया था मगर इस बार तो टॉपलेस होकर उन्होंने सबके होश उड़ा दिए हैं| वह फोटो में टॉपलेस हैं और शरीर पर सफ़ेद पेंट भी लगा हुआ है।

आरबीआई देगा बचत खाता धारकों को राहत



आरबीआई ने वित्त मंत्रालय के सामने प्रस्ताव रखा है कि बचत खाते पर ब्याज दरें तय करने की आजादी पूरी तरह से बैंकों को दे दी जाए। क्योंकि इससे बैंकों में प्रतिस्पर्धा बढ़ने के साथ ही बचत खातों पर ब्याज दरें बढ़ने से बैंक, आम आदमी और सरकार तीनों को ही फायदा होगा। इतना ही नहीं बचत खाते पर ब्याज दरें बढ़ने से बैंकों के पास नगदी बढ़ेगी जिससे बाजार में तरलता का मुद्दा खत्म होगा और महंगाई से जूझ रहे आम आदमी को भी इससे राहत मिलेगी। आरबीआई चाहता है कि वो दो लाख से ज्यादा के बचत खाते पर ब्याज दरों को विनियंत्रित करे, लेकिन कुछ बड़े बैंक इसका विरोध कर रहे हैं।

हालांकि नगदी की समस्या से जूझ रहे बैंक कई जमाओं पर ब्याज दरें बढ़ा चुके है लेकिन इसके बावजूद बैकों की समस्या का समाधान नहीं हुआ है जिसके चलते अब बैंकों ने बचत खातों पर ब्याज दरें बढ़ाने का मन बनाया है। मौजूदा समय में बचत खातों पर 3.5 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है। आरबीआई के इस नए प्रस्ताव के बाद बैंकों में ब्याज दरों को लेकर प्रतिस्पर्धा बढ़ जाएगी।

मैच फ़िक्सिंग के कारण आहत हुए तेंदुलकर


मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने पहली बार फ़िक्सिंग के काले खेल पर अपनी राय ज़ाहिर की है। सचिन ने डरबन में एक न्यूज़ चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा है कि साल 1999-2000 मे हुए फ़िक्सिंग के खुलासे से उनका भी अपने खेल से ध्यान भटक गया था और उसी साल कंगारुओं की धरती पर टेस्ट मैचों में मिली हार भी इसी की वजह थी। क्योंकि फ़िक्सिंग की ख़बरों के बीच वे अपने खेल पर ध्यान नहीं दे पाते थे।

ग़ौरतलब है कि इस दौरे पर भारत को ऑस्ट्रेलिया के को हाथों टेस्ट मैचों में 0-3 की क़रारी हार मिली थी। इतना ही नहीं क्रिकेट फ़ैंस द्वारा भी खिलाड़ियों को शक की नज़र से देखा जाने लगा था। जिसकी वजह से सचिन ख़ासे आहत रहे। साथ ही सचिन ने यह भी साफ़ किया है कि 21 साल के लंबे करियर में उन्हे कभी किसी सट्टेबाज़ ने संपर्क करने की कोशिश नहीं की है।

गणतंत्र दिवस परेड की टिकट बिक्री शुरू



नई दिल्ली: राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड तथा विजय चौक पर बीटिंग र्रिटीट समारोह के टिकटों की बिक्री आम जनता के लिए शुरू हो गई है। जानकारी के मुताबिक 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड के लिए आरक्षित सीटों के लिए टिकटों का मूल्य 300 व 150 रुपये तथा अनारक्षित सीटों के लिए टिकटों का मूल्य 50 व 10 रुपये है। 28 जनवरी को बीटींग र्रिटीट समारोह (फुल ड्रेस रिहर्सल) के लिए टिकटों का मूल्य क्रमश: 50 व 20 रुपये होगा तथा कोई आरक्षित सीट नहीं होगी।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक जनपथ एवं अशोक होटल के आईटीडीसी ट्रवेल काउंटर, कॉफी होम, बाबा खड़ग सिंह मार्ग पर डीटीडीसी काउंटरों तथा फूड एवं क्राफ्ट बाजार, दिल्ली हाट (आईएनए बाजार के सामने) और गांधी आश्रम, चांदनी चौक पर गैर-विभागीय बिक्री काउंटर स्थापित किए गए हैं। इन काउंटरों पर केवल कार्य दिवस में टिकट उपब्ध रहेंगे जिन्हें किसी भी कार्य दिवस पर प्राप्त किया जा
सकता है।

नौ विभागीय बिक्री काउंटरों पर भी सभी दिन 10:00 बजे से 17:30 तक (बिना भोजन अवकाश के) टिकट उपलब्ध रहेंगे। नॉर्थ ब्लॉक गोल चक्कर, साउथ ब्लॉक गोल चक्कर, प्रगति मैदान (गेट नं 1, भैरों मार्ग), जंतर मंतर (मुख्यद्वार), शास्त्री भवन (गेट नं 1 के पास), इंडिया गेट (जाम नगर हाउस के पास), लाल किला (पुलिस पिकेट के पास) तथा संसद भवन (स्वागत कक्ष) पर ये काउंटर स्थापित किए गए हैं।

संसद भवन स्वागत कक्ष में टिकट 19 से 28 जनवरी तक सुबह 11 से शाम चार बजे के बीच उपलब्ध रहेंगे लेकि शनिवार, रविवार य किसी अन्य छुट्टी के दिन यहां टिकट नहीं मिलेंगे। भारत सरकार पर्यटन कार्यालय, 88, जनपथ पर भी रविवार के अलावा बाकि सभी दिन टिकट उपलब्ध रहेंगे।

साथ ही जंतर मंतर, साउथ ब्लॉक गोल चक्कर, शास्त्री भवन (गेट नं 1 के पास) और इंडिया गेट पर भी टिकट काउंटर 23 जनवरी से 25 जनवरी तक 10:00 से 19:30 बजे तक खुले रहेंगे।

फिर चुनाव के मैदान में साराह पॉलिन...



अलास्का की पूर्व गवर्नर साराह पॉलिन अपने मशहूर रियलिटी शो ‘साराह पॉलिन्स अलास्का’ की दूसरी श्रृंखला की वापसी नहीं कर रहीं हैं, जिसका कारण उनके 2012 के राष्ट्रपति चुनावों की तैयारी को माना जा रहा है।

इंटरटेनमेंट वीकली के मुताबिक, हाल के महीनों में 46 वर्षीय साराह का शो विवादों से काफी घिरा रहा है। गत नौ जनवरी को इसकी अंतिम कड़ी देखी गई। कार्यक्रम के बारे में साराह का कहना था कि इसका उद्देश्य अलास्का के गौरव को सभी अमेरिकियों के सामने लाना है।

कार्यक्रम की इतनी लोकप्रियता के बावजूद निर्माता मार्क बुर्नेट ने इस बात पुष्टि की है कि फिलहाल दूसरी श्रृखंला की वापसी की कोई योजना नहीं है। जिसे देखते हुए यही संभावना जताई जा रही है कि साराह आगामी राष्ट्रपति चुनावों के लिए अपना समय खाली रखना चाहती हैं।

कृषि मंत्री ने की किसानों से अपील



भोपाल: मध्यप्रदेश किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया ने किसानों से अपील की है कि वे प्राकृतिक आपदा का सामना करने में हिम्मत से काम लें, और इसके कारण हुई परेशानी की वजह से वें कोई भी ऐसा काम ना करें जिससे उनकी पारिवारिक व्यवस्था प्रभावित हो।

डॉ. कुसमरिया ने आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा है कि इस आपदा में राज्य शासन उनके साथ है और उन्हें इससे होने वाली क्षति की भरपाई करने के लिये भी तैयार है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इस प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान के कारण काफी चिन्तित हैं। वे स्वयं किसान हैं और किसानों के प्रति उनकी पूरी सहानुभूति है।

कृषि मंत्री का कहना है कि पाला तुषार के कारण जो नुकसान हुआ है जल्द ही उसका सर्वे कराया जा रहा है। सर्वे रिपोर्ट आने के बाद किसानों को राहत राशि का वितरण शीघ्र किया जाएगा। कृषि मंत्री ने प्रदेश के सभी कलेक्टर को निर्देश दिए हैं कि वें इस प्राकृतिक आपदा से हुई फसल की क्षति का जल्द आंकलन कर सर्वे करायें।

एक बार फिर अकेली हुईं शकीरा



लॉस एंजिल्स: पॉप स्टार शकीरा ने अपनी वेबसाइट पर घोषणा की है, कि 11 साल तक अपने साथी एंटोनियो डी ला रुआ के साथ रहने के बाद अब वह उनसे जुदा हो गईं हैं।

शकीरा ने लिखा है कि अगस्त, 2010 से हमने अपने रोमांटिक संबंधों को विराम देने का आपसी समझौता किया है। हालाँकि समझौते के बाद से ही हम साथ में काम कर रहे हैं, हम एक-दूसरे के नजदीक भी रह रहे हैं, पर अब तक हमने अपने इस फैसले को सार्वजनिक नहीं किया है। गौरतलब है कि एंटोनियो अर्जेंटीना के पूर्व राष्ट्रपति फर्नांडो डी ला रुआ के बेटे हैं।

अब सुप्रीम कोर्ट की शरण में स्वामी


नई दिल्ली: जनता पार्टी के प्रमुख सुब्रम्ण्यम स्वामी ने आज कहा कि वह दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल के कैग रिपोर्ट पर दिए गए बयान को लेकर उनके खिलाफ अदालत की अवमानना का मामला चलाने के लिए उच्चतम न्यायालय जाएँगे।

सिब्बल का कहना है कि कैग रिपोर्ट में 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन को लेकर 1.76 लाख करोड़ रुपए के नुकसान की बात भ्रामक है, इसलिए वह अगले एक-दो दिन में इस बाबत याचिका दायर करेंगे। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि हम मंत्री के खिलाफ अवमानना का मामला चलाने के लिए याचिका दायर करने जा रहे हैं।

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York