भोपाल: मध्यप्रदेश किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया ने किसानों से अपील की है कि वे प्राकृतिक आपदा का सामना करने में हिम्मत से काम लें, और इसके कारण हुई परेशानी की वजह से वें कोई भी ऐसा काम ना करें जिससे उनकी पारिवारिक व्यवस्था प्रभावित हो।
डॉ. कुसमरिया ने आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा है कि इस आपदा में राज्य शासन उनके साथ है और उन्हें इससे होने वाली क्षति की भरपाई करने के लिये भी तैयार है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इस प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान के कारण काफी चिन्तित हैं। वे स्वयं किसान हैं और किसानों के प्रति उनकी पूरी सहानुभूति है।
कृषि मंत्री का कहना है कि पाला तुषार के कारण जो नुकसान हुआ है जल्द ही उसका सर्वे कराया जा रहा है। सर्वे रिपोर्ट आने के बाद किसानों को राहत राशि का वितरण शीघ्र किया जाएगा। कृषि मंत्री ने प्रदेश के सभी कलेक्टर को निर्देश दिए हैं कि वें इस प्राकृतिक आपदा से हुई फसल की क्षति का जल्द आंकलन कर सर्वे करायें।
No comments:
Post a Comment