
नई दिल्ली: राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड तथा विजय चौक पर बीटिंग र्रिटीट समारोह के टिकटों की बिक्री आम जनता के लिए शुरू हो गई है। जानकारी के मुताबिक 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड के लिए आरक्षित सीटों के लिए टिकटों का मूल्य 300 व 150 रुपये तथा अनारक्षित सीटों के लिए टिकटों का मूल्य 50 व 10 रुपये है। 28 जनवरी को बीटींग र्रिटीट समारोह (फुल ड्रेस रिहर्सल) के लिए टिकटों का मूल्य क्रमश: 50 व 20 रुपये होगा तथा कोई आरक्षित सीट नहीं होगी।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक जनपथ एवं अशोक होटल के आईटीडीसी ट्रवेल काउंटर, कॉफी होम, बाबा खड़ग सिंह मार्ग पर डीटीडीसी काउंटरों तथा फूड एवं क्राफ्ट बाजार, दिल्ली हाट (आईएनए बाजार के सामने) और गांधी आश्रम, चांदनी चौक पर गैर-विभागीय बिक्री काउंटर स्थापित किए गए हैं। इन काउंटरों पर केवल कार्य दिवस में टिकट उपब्ध रहेंगे जिन्हें किसी भी कार्य दिवस पर प्राप्त किया जा
सकता है।
नौ विभागीय बिक्री काउंटरों पर भी सभी दिन 10:00 बजे से 17:30 तक (बिना भोजन अवकाश के) टिकट उपलब्ध रहेंगे। नॉर्थ ब्लॉक गोल चक्कर, साउथ ब्लॉक गोल चक्कर, प्रगति मैदान (गेट नं 1, भैरों मार्ग), जंतर मंतर (मुख्यद्वार), शास्त्री भवन (गेट नं 1 के पास), इंडिया गेट (जाम नगर हाउस के पास), लाल किला (पुलिस पिकेट के पास) तथा संसद भवन (स्वागत कक्ष) पर ये काउंटर स्थापित किए गए हैं।
संसद भवन स्वागत कक्ष में टिकट 19 से 28 जनवरी तक सुबह 11 से शाम चार बजे के बीच उपलब्ध रहेंगे लेकि शनिवार, रविवार य किसी अन्य छुट्टी के दिन यहां टिकट नहीं मिलेंगे। भारत सरकार पर्यटन कार्यालय, 88, जनपथ पर भी रविवार के अलावा बाकि सभी दिन टिकट उपलब्ध रहेंगे।
साथ ही जंतर मंतर, साउथ ब्लॉक गोल चक्कर, शास्त्री भवन (गेट नं 1 के पास) और इंडिया गेट पर भी टिकट काउंटर 23 जनवरी से 25 जनवरी तक 10:00 से 19:30 बजे तक खुले रहेंगे।
No comments:
Post a Comment