Showing posts with label Newsline Entertainment News. Show all posts
Showing posts with label Newsline Entertainment News. Show all posts

Saturday, March 19, 2011

तोहफे में स्कर्ट देखकर दीपिका हुई हैरान



मुंबई: 22 अप्रैल को रिलीज होने वाली फिल्म दम मारो दम में शॉर्ट स्कर्ट पहनकर सेक्सी आइटम डांस करने वाली अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को उनके प्रशंसकों ने तोहफे में नौ स्कर्ट दी हैं।

वैसे तो दीपिका के पास प्रशंसकों के ढेरों उपहार रोज आते हैं। जिनमें सॉफ्ट टॉय, चॉकलेट और ग्रीटिंग कार्ड होते हैं। मगर यह क्या इस बार उन्हें उपहार में सॉफ्ट टॉय, चॉकलेट और ग्रीटिंग कार्ड नहीं बल्कि स्कर्ट मिली हैं। जब वह फिल्म आरक्षण की शूटिंग से मुंबई अपने घर लौटीं, तो स्कर्ट देखकर हैरान रह गई। इतना ही नहीं स्कर्टो की लंबाई भी अलग-अलग है। कुछ लंबी हैं तो कुछ एकदम छोटी।

दीपिका अपने प्रशंसकों के तोहफे और पत्र एक अलग कमरे में रखती हैं और समय मिलने पर खुद उन्हें देखती हैं। पर इस बार के तोहफों को देखकर समझ नहीं पा रही हैं कि क्या करें? दीपिका का मानना है कि यह असर फिल्म दम मारो दम के गाने का है कि दर्शक उन्हें इतना प्यार दे रहे हैं। क्योंकि गाने के बोलों में भी स्कर्ट का इस्तेमाल किया गया है।

Wednesday, March 16, 2011

सलमान की ज़िंदगी में लौट आईं सोमी अली


मुंबई : बॉलीवुड के दबंग अभिनेता सलमान खान के बारे में ख़बर मिली है कि उनकी पुरानी गर्लफ्रेंड सोमी अली उनकी ज़िंदगी में लौट आई हैं। सलमान खान बैंकॉक में फिल्‍म की शूटिंग कर मंगलवार को मुंबई लौटे हैं। 'रेडी' की शूटिंग कर 40 दिन बाद मुंबई लौटे सलमान के बारे में खबर है कि उनकी जिंदगी में एक बार फिर पुराने साथी की वापसी हो गई है।

मुंबई के अखबार 'मुंबई मिरर' के मुताबिक सलमान और सोमी बैंकॉक में एक ही होटल में ठहरे थे। पूरी यूनिट होटल सुकुमविट में ठहरी थी, जबकि ये दोनों होटल लैंडमार्क में ठहरे थे। बैंकॉक में सोमी सेट पर तो नहीं आती थीं, लेकिन शूटिंग के बाद सलमान अपना सारा वक्‍त उन्‍हीं के साथ बिताते थे।

अली अमेरिका में रहती हैं। वह फरवरी के आखिर में बैंकॉक पहुंची थीं और सलमान के मुंबई रवाना होने तक वहीं रुकी रहीं। सलमान मंगलवार को मुंबई पहुंचे हैं। पिछले दिनों सोमी अली के बारे में ये खबर भी आई थी कि वह अमेरिका में बॉलीवुड के मस्त बॉय आफताब शिवदासानी के साथ डेटिंग कर रही हैं।

बताया जाता है कि सालों पहले सलमान का ऐश्वर्या से ब्रेकअप सोमी के चलते ही हुआ था। ऐश्वर्या ने सलमान को सोमी के साथ सम्बंध तोड़ने के लिए कई बार चेतावनी भी दी थी। इसके बावजूद जब सलमान ने सोमी का पीछा नहीं छोड़ा, तो ऐश ने सलमान को छोड़ने का फैसला किया।

सलमान के करियर और उम्र के अलग-अलग पड़ाव में उनकी गर्लफ्रेंड्स बदलती रही हैं। सोमी अली, फिर संगीता बिजलानी, ऐश्वर्या राय, कैटरीना कैफ, ब्रिटिश मॉडल हेजल...। ऐश-सलमान के इश्क के आखिरी दिनों में सलमान प्रेमिका बदलने को लेकर कुछ ज्यादा ही बदनाम हो गए थे। हालांकि सोमी से अलग होने के बावजूद वे एक-दूसरे से मिलते रहे थे।

सोमी अली से भी पहले सलमान खान का नाम सबसे पहले मॉडल शाहीन जाफरी से जुड़ा था। तब सलमान फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर थे। शाहीन ने उनके स्ट्रगलिंग दौर में उनका साथ दिया मगर सलमान सफलता की सीढ़ी चढ़ते गए और शाहीन से उनकी दूरी बनती गईं और एक दिन उन्होंने शाहीन को छोड़कर संगीता बिजलानी को अपनी गर्लफ्रेंड बना लिया।

सलमान-संगीता ने साथ में कोई फिल्म में काम नहीं किया मगर इन दोनों का लव अफेयर उन दिनों सबसे ज्यादा चर्चित हुआ था। हां उन्हें ग्रासिम ग्रेवियेरा शूटिंग शर्टिंग के विज्ञापन में जरुर साथ देखा गया था। सलमान संगीता का इश्क इतना परवान चढ़ चुका था कि बात शादी तक जा पहुंची थी। मगर तभी सलमान की जिंदगी में पाकिस्तानी अभिनेत्री सोमी अली आ गईं और सलमान ने संगीता को छोड़ दिया।

सोमी अली को सलमान के परिवार वाले भी बेहद चाहते हैं और उन्हें परिवार का सदस्य ही माना जाता था। सलमान और सोमी का अफेयर लंबे समय चला। दोनों के बीच ब्रेकअप का कारण ये बताया जाता है कि सलमान शादी के लिए तैयार नहीं थे। आखिरकार इंतजार के बाद सोमी यूएस वापस लौट गईं, लेकिन सलमान और उनके बीच दोस्ती कायम रही। वे जब भी भारत आती, सलमान से जरूर मिलती।

सोमी ने बॉलीवुड की कुछ फिल्मों अंत, यार गद्दार, आओ प्यार करें, आंदोलन में काम भी किया है और यूएस में उनका ह्यूमन ‍बीइंग नाम से चैरिटी वर्क करती हैं। सलमान ने अपने एनजीओ ’बीइंग ह्यूमन’ का नाम इससे ही लिया है।

हालांकि कुछ ही समय बाद बॉलीवुड में करियर बनाने की कोशिश कर रहीं सोमी से भी सलमान का साथ छूट गया। वह उस समय सलमान से शादी करना चाहती थीं मगर सलमान शादी के मूड में बिलकुल नहीं थे। तब वह सब कुछ छोड़ कर मां के पास फ्लोरिडा चली गईं। सोमी के बाद सलमान की जिंदगी में कई लड़कियां आईं और चली गईं।

Monday, March 14, 2011

फैशन डिजाइनर बनना चाहती थी सोनाक्षी



नई दिल्ली: अपनी पहली ही फिल्म से सफ़लता की सीढ़ीयां चढ़ने वाली सोनाक्षी का फिल्मों में आना महज़ एक संयोग है। सोनाक्षी फैशन डिजाइनर बनना चाहती थी, लेकिन संयोग उन्हें फिल्मों में खींच लाया।

दरअसल दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा का सपना फैशन डिजाइनर बनना था, लेकिन संयोग उन्हें फिल्मों में ले आया। हाल ही में दिल्ली आई सोनाक्षी ने कहा, फिल्मों में आने का मेरा कोई इरादा नहीं था। यह महज एक संयोग है कि मैं फिल्मों में आ गई। वास्तव में फैशन डिजाइनर का पाठ्यक्रम कर रही थी और उसी क्षेत्र से जुड़ना चाहती थी। शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि वह परिवार की मर्जी से फिल्मों में आई और सबने मिलकर इस बारे में फैसला किया।

दबंग के बाद सोनाक्षी के पास फिल्मों के आफर आ रहे हैं लेकिन इस बारे में उनका कहना है, कि वो पटकथा देखने के बाद ही फिल्मों का चयन करेंगी। आखिर कैरियर का सवाल है। डाबर इंडिया ने अपने उत्पाद फेम ब्लीच के लिए सोनाक्षी को ब्रांड एम्बेस्डर बनाया है। फिल्मों के बारे में कुछ भी विस्तार से नहीं बताने वाली सोनाक्षी ने केवल इतना स्वीकार किया कि वह रेस 2 में भी काम करने वाली हैं। खबर है कि वह कमल हासन के साथ भी काम करने वाली हैं लेकिन इस बारे में उन्होंने कुछ भी बताने से मना कर दिया।

सोनाक्षी वास्तव में बालीवुड में असली दबंग रेखा को मानती हैं क्योंकि न केवल सुंदरता बल्कि अपने अभिनय के क्षेत्र में भी वह सभी कलाकारों से आगे हैं। हालांकि समकालीन अभिनेत्रियों के मामले में वे करीना कपूर को दबंग बताती हैं। सोनाक्षी ने कहा कि एक कलाकार के रूप में उन्हें अपने पिता से बहुत कुछ सीखने को मिला है।

Wednesday, March 9, 2011

फिर एक साथ नज़र आएंगे सैफ़-दीपिका


छोटे नवाब सैफ़ु और दीपिका के चाहने वालों के लिये एक ख़ुशख़बरी है। फ़िल्म ’लव आजकल’ में लोगों को ख़ासी पसंद आई सैफ़ अली ख़ान और दीपिका पादुकोण की जोड़ी अब दोबारा एक फ़िल्म में नज़र आएगी। बॉलीवुड के छोटे नवाब की निर्माण कंपनी की फिल्‍म ‘एजेंट विनोद’ के प्रदर्शित होने से पहले ही सैफ के बैनर तले बनने वाली सैफ़-दीपिका की जोड़ी वाली इस अनाम फिल्‍म की शूटिंग मई में शुरू होने जा रही है।

इस फिल्‍म में सैफ के साथ उनकी महबूबा करीना कपूर के बजाए, उनकी सफलतम फिल्‍म ‘लव आजकल’ की हीरोइन दीपिका पादुकोण नजर आएंगी। सैफ की निर्माण कंपनी के तले बनने वाली यह अनाम फिल्‍म अगले साल प्रदर्शित होगी, जिसका निर्देशन ‘बीइंग साइरस’ के निर्देशक होमी अदाजानिया करेंगे।

गौरतलब है कि सैफ-करीना की फिल्‍म ‘एजेंट विनोद’ दिसम्‍बर में सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।

हालांकि, दीपिका इन दिनों अपनी फ़िल्मों से ज़्यादा अपने क़रीबी दोस्त सिद्धार्थ माल्या से संबंधों को लेकर ख़ासी चर्चा बटोर रही हैं। इसके अलावा वो अपने आइटम सांग "दम मारो दम" से भी लोगों की नींदे उड़ाने को तैयार हैं।

Wednesday, February 23, 2011

ड्रीम गर्ल से एक्टिंग के गुर सीखेंगी कैटरीना


बॉलीवुड की ’शीला’ कैटरीना कैफ़ ने बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी से एक्टिंग के गुर सीखने की इच्छा ज़ाहिर की है। सीता और गीता की रीमेक में मुख्य भूमिका निभाने जा रहीं कैटरीना ने कहा है कि वे फिल्म में हेमा मालिनी की तरह ही दमदार रोल निभाना चाहती हैं। तो इसके लिये कैटरीना कैफ बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी से अभिनय के गुर सीखना चाहती हैं।

कैटरीना ने कहा कि "मैं हेमा मालिनी की तरह काम करना चाहती हूं। गीता की भूमिका में हेमाजी ने कमाल किया है। मैं चाहती हूं कि इस भूमिका में मैं उनकी तरह की स्टंट दिखाऊं। मैं उनकी तरह पुलिस स्टेशन में पंखे पर चढ़ने से लेकर चाकूबाजी तक करना चाहती हूं।"

वहीं, ड्रीम गर्ल ने भी इसके लिये हामी भर दी है। हेमा मालिनी से जब पूछा गया कि क्या वे कैटरीना को गुर सिखाएंगी, टिप्स देंगी; तो उनका जवाब था ’क्यों नहीं’।

‘सीता और गीता’ में हेमा मालिनी के साथ धर्मेंद्र और संजीव कुमार दिखे थे। अब देखना है कि शीला के साथ कौन नजर आता है और वे खुद इस भूमिका में कितनी फिट बैठती हैं।

Saturday, February 19, 2011

अब टीवी चैनलों पर पैनी नज़र रखेगी केंद्र सरकार


नई दिल्ली : पिछले काफ़ी समय से टीवी चैनलों पर प्रसारित किये जा रहे कार्यक्रमों में अशलील की हदें पार की जा रही हैं। जिनको लेकर देश भर में काफ़ी हल्ला भी मच चुका है। कई टीवी चनलों पर ऐसे कार्यक्रम प्रसारित किये जाते रहे हैं जिसमें दोस्ती, मोहब्बत, भविष्य, ख़बर व स्टाइल के नाम पर अशलीलता को परोसा जाता है। लेकिन अब इनके ख़िलाफ़ उजागर हुई केंद्र सरकार, अब चैनलों पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों या खबरों पर नजर रखने के लिए ‘प्रसारण सामग्री शिकायत परिषद’ बनाने जा रही है।

मनोरंजन चैनलों की प्रतिनिधि संस्था ’इंडियन ब्रॉडकास्टिंग फाउंडेशन’ की सलाह पर इस 13 सदस्यीय परिषद का गठन किया जा रहा है। सूचना-प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी ने उद्योगों की प्रतिनिधि संस्था सीआईआई द्वारा टीवी कार्यक्रमों की गुणवत्ता पर आयोजित सेमिनार में कहा कि परिषद के गठन से टीवी कार्यक्रमों पर नजर रखने के लिए एक सही तंत्र बनाया जा सकेगा। मंत्री ने कहा कि उनका मंत्रालय आत्मनियंत्रण का पक्षधर है।

उन्होंने कहा कि न्यूज चैनलों की संस्था न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन ने अच्छी पहल की है और मंत्रालय के साथ मिलकर आत्मनियंत्रण का प्रमाण पेश किया है। सोनी ने कहा कि दूरदर्शन की मुफ्त डीटीएच सेवा पर मौजूदा 57 की जगह 97 चैनल उपलब्ध कराने को स्वीकृति दे दी गई है। दिसंबर तक 97 चैनल उपलब्ध हो जाएंगे। 12वीं योजना तक चैनलों की संख्या 200 करने की योजना है

Thursday, February 17, 2011

अब रितिक बनेंगे डांस रियलिटी शो के जज


पिछले काफ़ी समय से बॉलीवुड के कई सितारों का रूख़ टीवी की ओर बढ़ता ही जा रहा है। जिनमें से कई सितारों ने टीवी दुनिया में भी क़ामयाब होकर ख़ूब वाहवाही लूटी है। अब, बॉलीवुड मे धमाकेदार शुरूआत करने वाले रितिक रोशन ने अपनी पिछली कई फ़िल्मों की असफ़लता से हताश होकर अब टीवी की राह पकड ली है। अब लगभग हर फिल्मी कलाकार टीवी पर दिखायी दे रहा है, वो भी किसी रियलिटी शो में होस्ट बनकर या किसी रियलिटी शो में जज बन कर।

अमिताभ बच्चन, सलमान खान, शाहरूख खान, अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, माधुरी दीक्षित, शिल्पा शेट्टी, प्रियंका चोपड़ा, प्रीति जिंटा, उर्मिला, मल्लिका शेरावत ने टीवी में कई तरह की भामिकाएं निभाईं हैं। अब इन कलाकारों के साथ रितिक रोशन का नाम भी जुड गया है।

फ़िलहाल, रितिक की मार्केट इन दिनों थोड़ी अच्छी नहीं चल रही है। पिछले साल प्रदर्शित हुई उनकी दोनों फिल्में काइट्स और गुंजारिश बुरी तरह से फ्लाप हो गई जिसके चलते रितिक इन दिनों बेहद निराश चल रहे हैं।

अब शायद इसी निराशा को दूर करने के लिए रितिक ऱोशन एक डांस रियलिटी शो में जज की भूमिका अदा करेगे। हालाकि इस शो में उनके साथ कोरियोग्राफर फराह खान और वैभवी मर्चेन्ट भी होंगी। गौरतलब है कि रितिक एक बहुत अच्छे डांसर है, उनकी डांसिंग स्टाइल पर अच्छे-अच्छे लोग फिदा है। शायद इसी के माध्यम से उनकी गिरती हुई लोकप्रयिता में इज़ाफ़ा हो सके।

Monday, February 14, 2011

अपने फर्ज़ी खाते से परेशान आए ’बिग बी’


इन दिनों मेगा स्टार अमिताभ बच्चन ट्विटर पर अपने फर्जी खाते के कारण लेकर काफ़ी परेशान हैं। इस फर्जी खाते पर अमिताभ के ब्लॉग से कई तस्वीरें भी चुरा ली गई हैं। यहां तक कि अमिताभ ने इस फर्जी अमिताभ से छुटकारा पाने के लिए अपने प्रशंसकों से सलाह भी मांगी है।

अमिताभ ने अपने प्रशंसकों को चौकस करते हुए अपने ट्वीट में कहा है कि ट्विटर पर किसी ने मेरा फर्जी खाता बना लिया है। यह अमिताभ अंडरस्कोर बच्चन के नाम से है। उसने मेरे ब्लॉग से तस्वीरें भी चुरा ली हैं। इसे कैसे रोकें ?

उन्होंने लिखा है कि अमिताभ अंडरस्कोर बच्चन मेरा ट्विटर आईडी नहीं है। मेरा आईडी सीनियरबच्चन है। फर्जी खाते को कैसे रोका जा सकता है, कोई मुझे बताए।

Saturday, January 15, 2011

ऐश-सलमान होंगे एक मंच पर

बॉलीवुड के ’दबंग’ ’मूडी’ सुपर स्टार सलमान ख़ान का मूड़ सामान्य रहे तो जल्द ही ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान ख़ान एक बार फिर आमने-सामने आ जाएंगे। ये मौक़ा तब होगा जब बॉलीवुड की ’ब्यूटी क्वीन’ और ’दबंग’, दोनों स्टार स्क्रीन अवॉर्ड्स में पर्फोम करते नज़र आएंगे। परफ़ॉर्मेंस करने के लिए ऐश्वर्या और सलमान रिहर्सल में मेहनत कर रहे हैं।

Tuesday, January 11, 2011

अब विद्या के ’टॉपलेस’ फ़ोटो ने उड़ाए सबके होश


सेलिब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के कैलेंडर के लिए बिपाशा बासु के बाद अब विद्या बालन भी टॉपलेस हो गई हैं| इन दिनों विद्या का इस कैलेंडर के लिए टॉपलेस होना सबसे ज्यादा चर्चा बटोर रहा है|

इस फोटो में विद्या का बिलकुल नया रूप देखने को मिल रहा है| इश्किया में एक गांव की महिला का किरदार निभाने वाली विद्या को इस रूप में देखना काफी हैरानी भरा लगता है| पिछले साल एफएचएम मैगज़ीन के लिए विद्या ने एक बेहद सेक्सी फोटोशूट कराया था मगर इस बार तो टॉपलेस होकर उन्होंने सबके होश उड़ा दिए हैं| वह फोटो में टॉपलेस हैं और शरीर पर सफ़ेद पेंट भी लगा हुआ है।

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York