
पिछले काफ़ी समय से बॉलीवुड के कई सितारों का रूख़ टीवी की ओर बढ़ता ही जा रहा है। जिनमें से कई सितारों ने टीवी दुनिया में भी क़ामयाब होकर ख़ूब वाहवाही लूटी है। अब, बॉलीवुड मे धमाकेदार शुरूआत करने वाले रितिक रोशन ने अपनी पिछली कई फ़िल्मों की असफ़लता से हताश होकर अब टीवी की राह पकड ली है। अब लगभग हर फिल्मी कलाकार टीवी पर दिखायी दे रहा है, वो भी किसी रियलिटी शो में होस्ट बनकर या किसी रियलिटी शो में जज बन कर।
अमिताभ बच्चन, सलमान खान, शाहरूख खान, अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, माधुरी दीक्षित, शिल्पा शेट्टी, प्रियंका चोपड़ा, प्रीति जिंटा, उर्मिला, मल्लिका शेरावत ने टीवी में कई तरह की भामिकाएं निभाईं हैं। अब इन कलाकारों के साथ रितिक रोशन का नाम भी जुड गया है।
फ़िलहाल, रितिक की मार्केट इन दिनों थोड़ी अच्छी नहीं चल रही है। पिछले साल प्रदर्शित हुई उनकी दोनों फिल्में काइट्स और गुंजारिश बुरी तरह से फ्लाप हो गई जिसके चलते रितिक इन दिनों बेहद निराश चल रहे हैं।
अब शायद इसी निराशा को दूर करने के लिए रितिक ऱोशन एक डांस रियलिटी शो में जज की भूमिका अदा करेगे। हालाकि इस शो में उनके साथ कोरियोग्राफर फराह खान और वैभवी मर्चेन्ट भी होंगी। गौरतलब है कि रितिक एक बहुत अच्छे डांसर है, उनकी डांसिंग स्टाइल पर अच्छे-अच्छे लोग फिदा है। शायद इसी के माध्यम से उनकी गिरती हुई लोकप्रयिता में इज़ाफ़ा हो सके।
No comments:
Post a Comment