Saturday, March 19, 2011

तोहफे में स्कर्ट देखकर दीपिका हुई हैरान



मुंबई: 22 अप्रैल को रिलीज होने वाली फिल्म दम मारो दम में शॉर्ट स्कर्ट पहनकर सेक्सी आइटम डांस करने वाली अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को उनके प्रशंसकों ने तोहफे में नौ स्कर्ट दी हैं।

वैसे तो दीपिका के पास प्रशंसकों के ढेरों उपहार रोज आते हैं। जिनमें सॉफ्ट टॉय, चॉकलेट और ग्रीटिंग कार्ड होते हैं। मगर यह क्या इस बार उन्हें उपहार में सॉफ्ट टॉय, चॉकलेट और ग्रीटिंग कार्ड नहीं बल्कि स्कर्ट मिली हैं। जब वह फिल्म आरक्षण की शूटिंग से मुंबई अपने घर लौटीं, तो स्कर्ट देखकर हैरान रह गई। इतना ही नहीं स्कर्टो की लंबाई भी अलग-अलग है। कुछ लंबी हैं तो कुछ एकदम छोटी।

दीपिका अपने प्रशंसकों के तोहफे और पत्र एक अलग कमरे में रखती हैं और समय मिलने पर खुद उन्हें देखती हैं। पर इस बार के तोहफों को देखकर समझ नहीं पा रही हैं कि क्या करें? दीपिका का मानना है कि यह असर फिल्म दम मारो दम के गाने का है कि दर्शक उन्हें इतना प्यार दे रहे हैं। क्योंकि गाने के बोलों में भी स्कर्ट का इस्तेमाल किया गया है।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York