Wednesday, March 9, 2011

फिर एक साथ नज़र आएंगे सैफ़-दीपिका


छोटे नवाब सैफ़ु और दीपिका के चाहने वालों के लिये एक ख़ुशख़बरी है। फ़िल्म ’लव आजकल’ में लोगों को ख़ासी पसंद आई सैफ़ अली ख़ान और दीपिका पादुकोण की जोड़ी अब दोबारा एक फ़िल्म में नज़र आएगी। बॉलीवुड के छोटे नवाब की निर्माण कंपनी की फिल्‍म ‘एजेंट विनोद’ के प्रदर्शित होने से पहले ही सैफ के बैनर तले बनने वाली सैफ़-दीपिका की जोड़ी वाली इस अनाम फिल्‍म की शूटिंग मई में शुरू होने जा रही है।

इस फिल्‍म में सैफ के साथ उनकी महबूबा करीना कपूर के बजाए, उनकी सफलतम फिल्‍म ‘लव आजकल’ की हीरोइन दीपिका पादुकोण नजर आएंगी। सैफ की निर्माण कंपनी के तले बनने वाली यह अनाम फिल्‍म अगले साल प्रदर्शित होगी, जिसका निर्देशन ‘बीइंग साइरस’ के निर्देशक होमी अदाजानिया करेंगे।

गौरतलब है कि सैफ-करीना की फिल्‍म ‘एजेंट विनोद’ दिसम्‍बर में सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।

हालांकि, दीपिका इन दिनों अपनी फ़िल्मों से ज़्यादा अपने क़रीबी दोस्त सिद्धार्थ माल्या से संबंधों को लेकर ख़ासी चर्चा बटोर रही हैं। इसके अलावा वो अपने आइटम सांग "दम मारो दम" से भी लोगों की नींदे उड़ाने को तैयार हैं।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York