
बॉलीवुड में अपना सिक्का जमा चुकीं कैटरीना कैफ़ ने अब अपनी बहन ’इसाबेल’ को बॉलीवुड में लांच करने की ठानी है। फिल्म इंडस्ट्री पर ज़्यादातर स्टार घरानों का ही ज़ोर है। यहां हर किसी को सफ़ल होने के लिये गाडफ़ादर का सहारा लेना ही पड़ता है। अब, कैटरीना कैफ की बहन इसाबेल भी बॉलीवुड में डेब्यू के लिए पूरी तरह तैयार है।
कैटरीना कैफ भी इस बात को भलीभांति जान गईं हैं कि बॉलीवुड में फैमली और फैमली के नाम का कितना महत्व है। सूत्रों के मुताबिक कैट अपनी बहन इसाबेल को बॉलीवुड में लांच करने के लिए खुद निर्माता बनने जा रही है। कैट ने एक फ्रेंच फिल्म के अधिकार भी खरीद लिए है, जिसमें महिला सैनिक का महत्वपूर्ण किरदार है। पहले इसे कैट खुद करना चाहती थी, लेकिन अब इस भूमिका को उनकी बहन इसाबेल निभाएंगी। इसाबेल हाल ही में यूएस से एक्टिग का कोर्स करके लौटी है। साथ ही कैटरीना ने भी उन्हें बॉलीवुड में काम करने के लिए बेसिक चीजें सिखा दी है।
No comments:
Post a Comment