Wednesday, March 9, 2011

श्रीलंकाई टीम को झटका, ’दिलशान’ डोप टेस्‍ट में फेल


कोलंबो : वर्ल्ड कप की तैयारी में जुटी श्रीलंकाई टीम को एक क़रारा झटका लगा है। सलामी बल्‍लेबाज तिलकरत्‍ने दिलशान डोप टेस्‍ट में फेल हो गए हैं। पाकिस्तान से मिली हार और आस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 1 अंक मिलने के बाद करो या मरो कि स्थिति में आई लंका की टीम के लिये ये ख़बर एक शोक संदेश की तरह है। स्‍थानीय मीडिया में प्रकाशित खबरों के मुताबिक आईसीसी ने दिलशान का अचानक डोप टेस्‍ट कराया जिसका परिणाम पॉजिटिव आया है। हालांकि श्रीलंकाई टीम ने दिलशान के डोप टेस्‍ट की मीडिया में आई खबरों से इनकार किया है।

श्रीलंकाई टीम के सदस्‍य माहेला जयवर्द्धने ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि दिलशान पाक साफ हैं। उन्‍होंने कहा कि आईसीसी ने दिलशान का डोप टेस्‍ट नहीं कराया बल्कि चामरा सिल्‍वा और अजंता मेंडिस का टेस्‍ट हुआ था। श्रीलंकाई टीम के उप कप्‍तान जयवर्धने ने कहा कि जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ मैच से पहले श्रीलंकाई टीम और खिलाडियों को हताश करने की यह साजिश है।

श्रीलंकाई टीम के मीडिया मैनेजर ब्रायन थॉमस ने इस बात की पुष्टि की कि दिलशान से डोप टेस्‍ट के लिए नमूने नहीं मांगे गए हैं।

यदि दिलशान वाकई डोप टेस्‍ट में पॉजीटिव पाए जाते हैं तो वर्ल्‍ड कप के इतिहास में वो ऐसे दूसरे खिलाड़ी होंगे। इससे पहले ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाज शेन वॉर्न दक्षिण अफ्रीका में 2003 में हुए वर्ल्‍ड कप के दौरान प्रतिबंधित पदार्थ हाइड्रोक्‍लोराथियाजाइड और अमिलोराइड का सेवन करने के दोषी पाए गए थे जिसके बाद उन्‍हें टूर्नामेंट से बीच में ही स्‍वदेश लौटना पड़ा था।

स्‍थानीय मीडिया के मुताबिक दिलशान का डोप टेस्‍ट पॉजीटिव पाए जाने के बाद इस बार वर्ल्‍ड कप में श्रीलंकाई टीम की उम्‍मीदों को तगड़ा झटका लगा है। दिलशान सहयोगी खिलाड़ी उपल थरंगा के साथ बल्‍लेबाजी की शुरुआत करते हुए अपनी टीम के लिए ताबड़तोड़ रन जुटाने में सक्षम हैं।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York