
नई दिल्ली: फ़िरोज़शाह कोटला के मैदान में खेले गए वर्ल्ड कप 2011 के ’ग्रुप बी’ के मैच में नीदरलैंड की टीम 189 रन पर ढ़ेर हो गई। भारत ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 46.4 ओवरों में नीदरलैंड की पूरी टीम को समेट दिया। अच्छी शुरुआत के बावजूद नीदरलैंड की टीम 200 का आंकड़ा भी नहीं छू सकी। नीदरलैंड के बल्लेबाज़ अच्छी शुरुआत को भुनाने में नाकाम रहे।
नीदरलैंड को पहला झटका 56 रन के स्कोर पर लगा था जब चावला ने ज़्वारज़ीन्स्की को बोल्ड मारा था। उन्होंने 4 चौके लगाकर 42 गेंदों में 28 रन बनाए। फिर तभी 64 रन के स्कोर पर युवराज ने नीदरलैंड को दूसरा झटका दिया। युवराज ने वेसले बर्रेसी को पगबाधा आउट किया। बर्रेसी ने 58 गेंदों में 2 चौके लगाकर 26 रन बनाए। फिर तीसरे विकेट के लिये डोअय्शेट और कूपर ने 35 रन जोड़े। डोअय्शेट, 11 रन बनाकर युवराज का शिकार बने। फिर तभी अगले ओवर में नेहर ने कूपर को धोनी के हाथों कैच कराकर पवेलियन की राह दिखाई। कूपर ने 2 चौके लगाकर 47 गेंदों में 29 रन बनाए।
उसके अगले ओवर में ज़हीर ख़ान ने ज़ुइडेरेन्ट को पगबाधा आउट कर नीदरलैंड को पांचवा झटका दे डाला। नीदरलैंड का कोई भी बल्लेबाज़ टिक कर नहीं खेल पाया। इनके बाद बोर्रेन ने कुछ अच्छे शाट खेलकर टीम के स्कोर को कुछ आगे बढ़ाया। मुदस्सर बुख़ारी ने उनका कुछ साथ निभाया। बोर्रेन ने 3 चौके और 2 छक्के जड़कर 36 गेंदों में 38 रन बनाए। जबके बुख़ारी ने 1 चौका और 2 छक्कों की मदद से 18 गेंदों में 21 रन बनाए।
टीम इंडिया की ओर से ज़हीर ख़ान सबसे क़ामयाब गेंदबाज़ रहे जिन्होंने अपने 6.4 ओवरों में केवल 20 रन देकर 3 विकेट लिये। इनके अलावा पीयूष चावला ने अपने 10 ओवरों में 47 रन देकर 2 बल्लेबाज़ो को आउट किया। जबकि युवराज ने 9 ओवरों में 43 रन देकर 2 विकेट झटके। इस वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच खेल रहे नेहरा को 22 रन देकर 1 विकेट मिला। आज, युवराज सिंह ने वनडे क्रिकेट में अपने 100 विकेट भी पूरे किये।
No comments:
Post a Comment