Wednesday, March 9, 2011

छेड़छाड़ के आरोपी धर्मगुरू को 14 साल की जेल


हयूस्टन : अमेरिका में दो लड़कियों का यौन उत्पीड़न करने के मामले में दोषी क़रार दिये जाने के बाद से फरार चल रहे हिन्दू धर्मगुरु प्रकाशानंद सरस्वती आख़िरकार क़ानून के शिकंजे में आ गये हैं। अय्याश बाबा को 14 वर्ष की क़ैद की सज़ा सुनाई गई है। साथ ही बाबा पर 20 आरोपों में प्रत्येक पर 10,000 डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया है। गौरतलब है कि प्रकाशानंद सरस्वती अपने अनुयायियों के बीच श्री स्वामीजी के के नाम से जाने जाते हैं। बाबा का सेन्ट्रल टेक्सास में आश्रम है।

अपने भक्‍तों के बीच ‘श्री स्‍वामी जी’ नाम से मशहूर प्रकाशानंद सरस्‍वती को 20 अपराधों का दोषी करार दिया गया है। इसमें हर एक अपराध के लिए अधिकतम 20 साल की कैद हो सकती है। एक हिंदू आश्रम के प्रमुख, 82 साल के इस महंत को यौन उत्‍पीड़न का दोषी करार दिए जाने की खबर से यहां रहने वाले हिंदू समुदाय के और दुनिया भर में फैले इनके भक्तों को गहरा सदमा लगा है।

उल्लेखनीय है कि बाबा के मौजूदा संस्थान के अंतर्गत बरसाना धाम संचालित होता है। इसके तहत भारत सहित विदेशों में कई मंदिर और अस्पतालों का संचालन होता है।

हेज काउंटी की अदालत ने बाबा (82) को 1990 के दशक के दौरान अपने आश्रम बरसाना धाम में दो लड़कियों का यौन उत्पीड़न करने के मामले में 14 वर्ष की जेल और दस हजार डॉलर का जुर्माना लगाया है। धर्मगुरु प्रकाशानंद देश-विदेश में उनके हजारो अनुयायी होने का दावा करते हैं। ऐसे में बाबा को 14 वर्ष लंबे कारावास की सजा मिलने से आश्रम के भविष्य पर सवालिया निशान लग गया है।

गौरतलब है कि अदालत की कार्रवाई के बाद से ही ‘स्‍वामी जी’ लापता बताए जा रहे हैं। हेज काउंटी शेरिफ के दफ्तर की ओर से जारी बयान में कहा गया था कि सजा के दिन अदालत में मौजूद नहीं होने के चलते प्रकाशानंद सरस्‍वती के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया, हालांकि अब बाबा को 14 वर्ष जेल की सजा सुनाई गई है।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York