खंडवा: आज मध्यप्रदेश के खंडवा में भगवंत राव मंडलोई कृषि महाविद्यालय की छात्राओं ने वहां के एक प्रोफेसर (अशोक कुमार चौधरी) का मुह काला कर प्रोफेसर की चप्पलों से पिटाई कर दी।
छात्राओं के मुताबिक इस प्रोफेसर ने कॉलेज की छात्राओं को इंटर्नशीप के बदले यौनाचार की मांग की। इस मामले में छात्राएं आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों के साथ कॉलेज पहुंची और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने कालेज में जमकर हंगामा किया। कार्यकर्ताओं का आरोप था कि कालेज की एक सीनियर छात्रा ने लगातार शिकायतें की लेकिन कालेज प्रशासन ने कोई कायर्वाही नही की और इसी के विरोध में आज एबीवीपी कार्यकर्ता ने कालेज पहुंचकर प्रोफेसर का मुंह काला कर जमकर पिटाई की।
इस पूरे मामले में कॉलेज प्रबंधन सफाई देता नज़र आ रहा है। कॉलेज प्रबंधन के मुताबिक छात्रों के व्यवहार को देखते हुए पद से इस्तीफा देने की पेशकश की है। कॉलेज के डीन पी. पी. शस्त्री का कहना है कि छात्राओं की शिकायत हमारे पास आई थी। हमने इस प्रकरण की जांच के लिए समिति बनायी थी, जिसका लेटर हम आज ही बनवाने वाले थे। लेकिन लेटर बनने से पहले ही यह हंगामा हो गया।
वहीं नगर पुलिस अधीक्षक मुकेश वेश्य के मुताबिक आरोपी एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही इनकी गिरफ्तारी होगी।
खंडवा से निशात सिद्दीकी की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment