
विश्व कप टूर्नामेंट के ग्रुप-बी मुकाबले में भारत ने 36.3ओवर में पांच विकेट खोकर 191 रन बनाकर लक्ष्य हांसिल कर लिया। इससे पहले भारतीय गेंदबाजो ने जोरदार गेंदबाजी करते हुए नीदरलैंड्स को 47वें ओवर में समेट दिया था जिससे नीदरलैंड्स भारत के सामने जीत के लिए सिर्फ 190 रनों का लक्ष्य ही दे सका था।
जवाब में भारत ने एक तेज शुरुआत की जिसमें भारत के सलामी बल्लेबाजों नें 11 ओवर में 82 रन बनाकर एक के बाद एक तीन विकेट गंवा दिए। इसमें वीरेंद्र सहवाग (39), सचिन तेंदुलकर (27) और यूसुफ पठान (11) पर आउट हो गये। इसके बाद गौतम गंभीर ने पारी को कुछ संभालने की कोशिश के लेकिन वो भी 28 गेंद में 28 रन ही बना सके और मुदस्सर बुखारी के शिकार बन गये। फिर विराट कोहली भी कुछ कमाल नहीं दिखा पाये और 20 गेंद में 12 रन बनाकर पीटर बेरोनने कोहली के हाथो आउट हो गये। जहां युवराज ने 73 गेंदों में सात चौके लगाकर करियर का 47वां अर्धशतक पूरा किया वहीं धौनी ने 40 गेंदों में नाबाद 19 रन बनाए।
इससे पहले ’ग्रुप बी’ के इस मैच में नीदरलैंड की टीम 189 रन पर ढ़ेर हो गई थी। भारत ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 46.4 ओवरों में नीदरलैंड की पूरी टीम को समेट दिया था जिसमें एक अच्छी शुरुआत के बावजूद भी नीदरलैंड की टीम 200 का आंकड़ा पार नहीं कर पाई थी।
No comments:
Post a Comment