
मुंबई: फिल्म वीर से अपने करीयर की शुरुआत करने वाली नायिका जरीन खान अपनी पहली फिल्म की असफलता के गम को भुलाते हुए जोरदार वापसी कर रही हैं।
दरअसल, जरीन, सलमान-आसीन अभिनित आगामी फिल्म ’रेडी’ में इंडस्ट्री के दबंग के साथ डांस नंबर करती नजर आएंगी। जरीन का कहना है कि फिल्म रेडी में मेरी भूमिका एवं डांस नंबर मेरे अंदर की कला एवं मेरी अभिनय की ऊर्जा को उजागर करने का काम करेगा। जरीन के मुताबिक बैंकाक में इस गाने को फिल्माने से पहले उन्होंने एक सप्ताह तक डांस नंबर के स्टेप की तैयारी की है और उन्हें उम्मीद है कि दर्शकों की ओर से इस गाने पर अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी।
लेकिन वह अपनी भूमिका के बारे में कुछ भी बताने से बचती है उनका कहना है कि वह फिल्म की कहानी का रहस्य बरकरार रखना चाहती हैं। उन्होंने बताया कि जहां तक डांस नंबर की बात है तो यह बैंकाक के एक क्लब में काफी खुबसूरती से फिल्माया गया है। इसके नृत्य निर्देशक राजू खान और मुदस्सर खान हैं।
No comments:
Post a Comment