
चेन्नई : यूपीए सरकार के लिये ख़तरे की घंटी बजाने वाले कांग्रेस-डीएमके के बीच सीटों के बंटवारे को अन्नाद्रमुक प्रमुख जे. जयललिता ने एक तमाशा क़रार दिया है। जयललिता ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि पर आरोप लगाते हुए कहा कि करुणानिधि ने गठबंधन तोड़कर सरकार से हटने की धमकी उस समय दी जब उनकी पार्टी का हित प्रभावित हो रहा था। जयललिता के मुताबिक़, करुणानिधि ने ये राजनीतिक ड्रामा पार्टी के हितों के मद्देनज़र खेला है ना कि जनता के हितों के लिये।
जयललिता ने कहा कि करुणानिधि ने संप्रग द्वितीय सरकार में द्रमुक के लिए कैबिनेट सीट को लेकर काग्रेस के साथ गतिरोध होने के कारण 2009 में भी गठबंधन से हटने की धमकी दी थी। उन्होंने एक बयान में कहा कि द्रमुक अध्यक्ष ने अंतरराज्यीय नदी जल या भारतीय मछुआरे या केंद्र की ओर से ईंधन मूल्यों में बढ़ोतरी जैसे मुद्दों पर इस तरह का कदम नहीं उठाया।
ग़ौरतलब है कि डीएमके और काग्रेस के बीच 13 अप्रैल को होने वाले तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को सीटों के बंटवारे पर आपसी समझौता हो गया है। क़रीब एक हफ़्ते चले राजनीतिक ड्रामे के दौरान कई उतार चढ़ाव आए। लेकिन आख़िरकार, डीएमके को झुकना पड़ा और काग्रेस को उसकी मनचाही 63 सीटें मिलीं जबकि द्रमुक 121 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
No comments:
Post a Comment