Thursday, March 10, 2011

मायावती ने सपाइयों को दी चेतावनी


लखनऊ : समाजवादी पार्टी द्वारा तानाशाह क़रार दी गईं उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावाती ने पलटवार करते हुए सपा को चेतावनी दे डाली है। मायावती ने कहा है कि यदि सपा, सरकार का विरोध करेगी तो भविष्य में भी उससे ऐसे ही सख्‍ती से निपटा जाएगा। आज यहां प्रेस कांफ्रेंस के दौरान, सीएम ने सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव को आगाह करते हुए कहा कि वह इस तरह के विरोध प्रदर्शनों से बाज आएं, वरना प्रदेश सरकार इसे कत्तई बर्दाश्त नहीं करेंगी।

गौरतलब है कि यूपी में इन दिनों समाजवादी पार्टी के विरोध प्रदर्शन पर उत्‍तर प्रदेश पुलिस का कहर बरस रहा है। यूपी पुलिस द्वारा लोकतंत्र का जमके मज़ाक़ उड़ाया जा रहा है। जहां एक ओर सपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने जमकर लठ बरसाएं हैं तो वहीं अब पुलिस ने मुलायम सिंह के सगों को भी नहीं बख़शा। लखनऊ जेल में बंद किए गए सपा कार्यकर्ताओं ने आज रिहाई के दौरान मायावती सरकार और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर जमकर हंगामा किया। पुलिस द्वारा रोके जाने पर उनकी हिंसक झड़प भी हुई। इस दौरान मुलायम के भाई शिवपाल सिंह यादव सहित कई सपा नेताओं पर पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाई। इससे पहले बुधवार को मुलायम के बेटे अखिलेश यादव को पुलिस ने अमौसी हवाई अड्डे से घसीटते हुए गिरफ्तार कर लिया था। अखिलेश यादव जैसे ही दिल्ली से लखनऊ पहुंचे, अमौसी हवाई अड्डे के बाहर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव को पुलिस ने सुबह सवा नौ बजे के करीब उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वे दिल्ली से लखनऊ पहुंच कर अमौसी हवाई अड्डे से बाहर आ रहे थे। उन्‍होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने एक बार फिर सरकार के निर्देश पर जानबूझकर सपाइयों को निशाना बनाया है। उन्होंने कहा कि पुलिस के लाठीचार्ज में एक दर्जन कार्यकर्ता घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी द्वारा मायावती सरकार के विरूद्ध आंदोलन 'बसपा हटाओ, प्रदेश बचाओ' चलाया गया। प्रदेश की कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार और सरकार की नीतियों के विरोध में समाजवादी पार्टी गत सात मार्च से तीन दिवसीय प्रदेशव्यापी जन-आंदोलन चलाया। अखिलेश यादव को कल इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करना था। प्रदर्शन में हिस्सा लेने से पहले ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York