
बॉलीवुड की ’शीला’ कैटरीना कैफ़ ने बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी से एक्टिंग के गुर सीखने की इच्छा ज़ाहिर की है। सीता और गीता की रीमेक में मुख्य भूमिका निभाने जा रहीं कैटरीना ने कहा है कि वे फिल्म में हेमा मालिनी की तरह ही दमदार रोल निभाना चाहती हैं। तो इसके लिये कैटरीना कैफ बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी से अभिनय के गुर सीखना चाहती हैं।
कैटरीना ने कहा कि "मैं हेमा मालिनी की तरह काम करना चाहती हूं। गीता की भूमिका में हेमाजी ने कमाल किया है। मैं चाहती हूं कि इस भूमिका में मैं उनकी तरह की स्टंट दिखाऊं। मैं उनकी तरह पुलिस स्टेशन में पंखे पर चढ़ने से लेकर चाकूबाजी तक करना चाहती हूं।"
वहीं, ड्रीम गर्ल ने भी इसके लिये हामी भर दी है। हेमा मालिनी से जब पूछा गया कि क्या वे कैटरीना को गुर सिखाएंगी, टिप्स देंगी; तो उनका जवाब था ’क्यों नहीं’।
‘सीता और गीता’ में हेमा मालिनी के साथ धर्मेंद्र और संजीव कुमार दिखे थे। अब देखना है कि शीला के साथ कौन नजर आता है और वे खुद इस भूमिका में कितनी फिट बैठती हैं।
No comments:
Post a Comment