Monday, March 14, 2011

फैशन डिजाइनर बनना चाहती थी सोनाक्षी



नई दिल्ली: अपनी पहली ही फिल्म से सफ़लता की सीढ़ीयां चढ़ने वाली सोनाक्षी का फिल्मों में आना महज़ एक संयोग है। सोनाक्षी फैशन डिजाइनर बनना चाहती थी, लेकिन संयोग उन्हें फिल्मों में खींच लाया।

दरअसल दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा का सपना फैशन डिजाइनर बनना था, लेकिन संयोग उन्हें फिल्मों में ले आया। हाल ही में दिल्ली आई सोनाक्षी ने कहा, फिल्मों में आने का मेरा कोई इरादा नहीं था। यह महज एक संयोग है कि मैं फिल्मों में आ गई। वास्तव में फैशन डिजाइनर का पाठ्यक्रम कर रही थी और उसी क्षेत्र से जुड़ना चाहती थी। शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि वह परिवार की मर्जी से फिल्मों में आई और सबने मिलकर इस बारे में फैसला किया।

दबंग के बाद सोनाक्षी के पास फिल्मों के आफर आ रहे हैं लेकिन इस बारे में उनका कहना है, कि वो पटकथा देखने के बाद ही फिल्मों का चयन करेंगी। आखिर कैरियर का सवाल है। डाबर इंडिया ने अपने उत्पाद फेम ब्लीच के लिए सोनाक्षी को ब्रांड एम्बेस्डर बनाया है। फिल्मों के बारे में कुछ भी विस्तार से नहीं बताने वाली सोनाक्षी ने केवल इतना स्वीकार किया कि वह रेस 2 में भी काम करने वाली हैं। खबर है कि वह कमल हासन के साथ भी काम करने वाली हैं लेकिन इस बारे में उन्होंने कुछ भी बताने से मना कर दिया।

सोनाक्षी वास्तव में बालीवुड में असली दबंग रेखा को मानती हैं क्योंकि न केवल सुंदरता बल्कि अपने अभिनय के क्षेत्र में भी वह सभी कलाकारों से आगे हैं। हालांकि समकालीन अभिनेत्रियों के मामले में वे करीना कपूर को दबंग बताती हैं। सोनाक्षी ने कहा कि एक कलाकार के रूप में उन्हें अपने पिता से बहुत कुछ सीखने को मिला है।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York