
पाली : राजस्थान में इन दिनों पुरुषों की नसबंदी की योजना चल रही हैं। राजस्थान सरकार ने प्रत्येक ज़िले में राज्य के पुरुषों में नसबंदी कराने की उत्सुकता पैदा करने के लिये बेहद लुभावनी योजना की शुरुआत की है। इसी क्रम में परिवार कल्याण कार्यक्रम में पाली जिले को प्रथम स्थान दिलाने के लिए जिला प्रशासन ने लॉटरी योजना लागू की है। इस योजना में पहला ईनाम नैनो कार रखा गया है।
कलेक्टर नीरज के. पवन ने जानकारी दी कि प्रशासन व चिकित्सा विभाग ने दानदाताओं के सहयोग से इस अनूठी योजना की शुरूआत की है। इसके तहत 14 से 31 मार्च के बीच नसबंदी कराने वाले पुरुष व महिलाओं के नामों की लॉटरी निकाली जाएगी। इसमें प्रथम पुरस्कार नैनो कार, द्वितीय पुरस्कार हीरो होंडा मोटरसाइकिल, तीसरा पुरस्कार 12 रंगीन टीवी, चौथा पुरस्कार 5 साइकिल, 5वां पुरस्कार 50 मिक्सर ज्यूसर ग्राइंडर, छठा पुरस्कार 50 साइट्रस ज्यूसर, सातवां पुरस्कार 100 दीवार घड़ियां रखी गई हैं। लॉटरी 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस पर निकाली जाएंगी।
अब ये तो वक़्त ही बताएगा कि पाली ज़िले में शुरु की गई ये लॉटरी योजना, ज़िले के कितने पुरूषों को नसबंदी कराने के लिये अपनी ओर आकर्षित कर पाती है।
No comments:
Post a Comment