Showing posts with label Amrita Rao. Show all posts
Showing posts with label Amrita Rao. Show all posts

Thursday, February 10, 2011

सबसे हॉट वेजिटेरियन सेलिब्रिटी बनी विद्या



विद्या बालन आजकल काफी खुश नज़र आ रही हैं। क्योंकि जानवरों के लिए काम करने वाली संस्था पेटा ने उन्हें सबसे हॉट वेजिटेरियन सेलिब्रिटी का खिताब दिया है। उन्होंने करीना कपूर, लारा दत्ता, मल्लिका सहरावत, अदिति गोवित्रीकर और अमृता राव को पीछे छोड़ कर यह खिताब हासिल किया है।

बॉलीवुड में भारतीय खूबसूरती के दम पर जीरो साइज सुंदरियों के बीच पहचान बनाने वाली विद्या अपनी इस उपलब्धि पर काफी खुश हैं, कि वे सुंदर और स्वस्थ दोनों हैं। उनका कहना है कि, वेज होने का प्रभाव आपके आसपास के लोगों पर भी पड़ता है। आपको जान कर हैरानी होगी कि हॉटेस्ट वेजिटेरियन सेलिब्रिटी टाइटिल के लिए इस मुकाबले में कांग्रेस सांसद शशि थरूर भी शामिल थे। शुरुआती दौर में शाहिद कपूर और अमिताभ बच्चन के साथ लारा दत्ता और आर. माधवन विद्या से काफी आगे थे, लेकिन आजकल विद्या लगातार काफी अवार्ड जीत रही हैं।

गौरतलब है कि पिछले साल अवार्ड में फिल्म इश्किया में अपने रोल के लिए हैट्रिक बना चुकी विद्या को फिल्म पा के लिए भी बेहतरीन अभिनेत्री का अवार्ड मिला हैं।



ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York