Showing posts with label 13-04-2011. Show all posts
Showing posts with label 13-04-2011. Show all posts

Wednesday, April 13, 2011

विद्या बालन बनी सेक्स सिंबल


एकता कपूर के सीरीयल हम पांच से अभिनय की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री विद्या बालन सेक्स सिंबल बन गई हैं। विल्स इंडिया फैशन वीक में उनके साथ जो हुआ उससे तो यही लगता है।

हाल ही समाप्त हुए विल्स इंडिया फैशन वीक के दौरान विद्या मीडिया से रूबरू हुईं। विद्या ने बताया कि एक आस्ट्रेलियाई समलैंगिक युवक ने उन्हें किम करडाशियन समझ लिया और वह उनके पास आकर बोला कि यूं तो मैं समलैंगिक हूं लेकिन आप बेहद हॉट हैं। यदि मैं गलत नहीं हूं तो आप किम करडाशियन हैं।

विद्या ने बताया कि उस समलैंगिक युवक का सवाल सुनकर मैं थोड़ा झेंप गई और जवाब में सिर्फ मुस्कुरा ही पाई। वैसे भी विद्या अब धीरे-धीरे इंटरनेशनल सेलिब्रिटी बनती जा रही हैं। हॉलीवुड हंक हग जैकमैन के साथ डांस करना हो या आस्ट्रेलिया में फिल्म फेस्टिवल, विद्या की अदाओं में अब इंटरनेशनल टच तो आ ही रहा है। तभी तो समलैंगिक भी विद्या को देखकर आहें भरने लगे हैं।

गौरतलब है कि अमेरिका की रियलटी टीवी स्टार किम करडाशियन दुनिया भर में सेक्स सिंबल के रूप में देखी जाती हैं। खुद की तुलना किम से किए जाने पर विद्या को भी जरूर लगा होगा कि अब वो भी सेक्स सिंबल बन गई हैं।

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York