Thursday, February 17, 2011

शादी के बंधन में बँधे भूपति और लारा



आखिरकार कई अटकलों के बाद भारतीय टेनिस जगत के नामचीन सितारे महेश भूपति और बॉलीवुड स्टार लारा दत्ता शादी के बंधन में बँध गए। भूपति और पूर्व मिस यूनिवर्स लारा दोनों ने माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर इसकी आधिकारिक घोषणा की है।

ट्विटर पर जारी शादी की तस्वीरों के साथ भूपति और लारा ने लिखा कि दोस्तो अब हम मिस्टर और मिसेज भूपति हो गए हैं। शादी की इन तस्वीरों में महेश भूपति क्रीम कलर का कोट में नज़र आये, जबकि लारा दत्ता परंपरागत भारतीय साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

भूपति ने शादी के इस कार्यक्रम से मीडिया को दूर रखा था। उन्होंने कहा कि मीडिया दावा कर रहा है कि वह हर चीज जान रहा है, जैसे लोग क्या पहन रहे हैं और कौन आ रहा है। मेरा कहना है कि यह सब हास्यास्पद है, धोखा है और इस सर्कस का मैं मजा ले रहा हूँ। गौरतलब है कि इससे पहले कई महीनों की अटकलों के बाद इस बहुचर्चित प्रेमी जोड़े ने पिछले साल सितंबर में सगाई का खुलासा किया था।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York