
बंगलुरु : कर्नाटक की राजधानी में पुलिस ने एक पाखंडी बाबा को गिरफ़्तार कर उसकी अय्याशी पर विराम लगा दिया। बंगलुरु में धर्म की आड़ में लोगों को लूट रहे नित्यानंद का पर्दाफाश हुआ है। ज्योतिष नित्यानंद शेट्टी उर्फ नित्यानंद पुजारी के नाम से प्रसिद्ध इस पाखंडी ने 100 से ज्यादा लोगों को करीब 50 लाख रुपए की चपत लगाई है। इसके अलावा उसने 6 शादियां भी की और अपनी अय्याशी के लिये इस्तेमाल कर सभी को छोड़ दिया।
यह नित्यानंद खासकर धनी परिवारों को निशाना बनाकर आश्वासन देता था कि उसके पास ऐसी विद्या है, जिसके बाद बच्चा क्लास में अव्वल आने लगेगा। वह इसके लिए परिवार वालों से पैसे ठग कर विशेष पूजा करता था और यहीं से वह परिवारों को अपने जाल में फंसाना शुरू करता था।
इसके अलावा वह इन लोगों को फाइनेंसरों से लोन भी दिलवाता था औऱ जिसके एवज में वह लंबा कमीशन वसूलता था। इस धन को वह अपनी अय्याशी के लिये ख़र्च करता था। इस बाबा ने वसूला गया पूरा धन जुए, ताश और घुड़दौड़ में लगा दिया। उसने मंगलोर, बंगलुरु, और केरल के चरमडी और कसारगोड की 6 युवतियों से शादी रचाई और इसके एवज में उनके परिवारों को अच्छी खासी रकम भी दी। लेकिन कुछ दिन ऐश करने के बाद उसने सभी को छोड़ दिया।
बंगलुरु के चामराजपेठ के निवासी मधुसुदन की शिकायत पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। इस पाखंडी ने मधुसुदन को कई लाख का लोन दिलाने का आश्वासन देकर कमीशन के नाम उससे 3.4 लाख रुपए हड़प लिए। लेकिन पीड़ित व्यक्ति को कभी लोन प्राप्त नहीं हुआ। नित्यानंद ने वित्तीय समस्याओं से उबारने के लिए मधुसुदन के घर में पूजा का ढ़ोंग भी किया।
चामराजपेठ थाने के इंस्पेक्टर बीजी रत्नाकर ने बताया कि नित्यानंद के खिलाफ मंगलोर, मैसूर सहित कई स्थानों पर मामले दर्ज हैं, लेकिन वह फरार था। पुलिस ने उसके पास से 1.15 लाख रुपए नगद बरामद किए हैं। ग़ौरतलब है कि आजकल धर्म की आड़ मे पाखंडी बाबाओं द्वारा भोली-भोली जनता को जमकर लूटा जा रहा है। इसका एक कारण ये भी है कि देश के लोगों की आस्था और यक़ीन ’भगवान’ से ज़्यादा इन ’पाखंडी बाबाओं’ पर आ टिकी है।
No comments:
Post a Comment