Thursday, February 10, 2011

आरबीआइ निकालेगा पांच रुपये का आर सीरीज



लखनऊ: जल्द ही भारतीय रिजर्व बैंक [आरबीआइ] नयी, उन्नत सुरक्षा विशेषताओं और संख्या पटलों में इनसेट लेटर 'आर' के साथ महात्मा गांधी सीरीज में पांच रुपये मूल्य वर्ग के बैंक नोट जारी करेगा।

सहायक प्रबंधक सबीता बाड़कर का कहना है कि आरबीआइ के गवर्नर डा.डी.सुब्बाराव के हस्ताक्षर के अलावा इन नोटों की डिजाइन हर तरह से अतिरिक्त व नयी सुरक्षा विशेषताओं के साथ महात्मा गांधी श्रृंखला में पूर्व में जारी किये गए नोटों के समान ही होगी। किसी को नुकसान ना हो इसलिये रिजर्व बैंक द्वारा पूर्व में जारी किये गए पांच रुपये के सभी बैंक नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York