
वाशिगटन : अमेरिकी नागरिक डेनियल पैट्रिक बायड उर्फ 'सैफुल्ला' ने अपने ऊपर लगाए गये आतंकवाद संबंधी आरोप स्वीकार कर लिए हैं। असिस्टेंट एटार्नी जनरल फार नेशनल सिक्युरिटी डेविड क्रिस ने जानकारी दी कि डेनियल पैट्रिक बायड ने कई सालों की साजिश में अपनी भूमिका स्वीकार कर ली है। इसके तहत वह युवा लोगों को समुद्र पार के देशों में हत्या और अपहरण के लिए नियुक्त करके उन्हें प्रशिक्षण देता था, ताकि हिंसक जिहाद का प्रचार-प्रसार किया जा सके।
ग़ौरतलब है कि डेनियल नाम का ये अमेरिकी नागरिक पाकिस्तान और अफगानिस्तान के आतंकवादी शिविरों में प्रशिक्षण ले चुका है। अभियोग पत्र के मुताबिक, बायड ने 1989 से 1992 के दौरान कई बार पाकिस्तान और अफगानिस्तान की यात्रा की, जहा उसने आतंकी शिविरों में सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त किया। पत्र के मुताबिक, इस प्रशिक्षण के बाद उसने अफगानिस्तान में संघर्ष में भाग लिया। इसमें कहा गया है कि उसने कई साजिशें रचीं, जिनका उद्देश्य हिंसक जिहाद फैलाना था।
पत्र में आरोप लगाया गया है कि साजिश के तहत, इसने खुद को हिंसक जिहाद के लिए तैयार किया और वह शहीद की तरह मारा जाना चाहता था। डेनियल को मई 2011 में सजा सुनाई जाएगी।
No comments:
Post a Comment