Showing posts with label 23-o6-2010 "Newsline National News" Newsline SMS Alerts. Show all posts
Showing posts with label 23-o6-2010 "Newsline National News" Newsline SMS Alerts. Show all posts

Saturday, July 3, 2010

अब दूध पर महंगाई की मार


मंहगाई आम आदमी का पीछा छोड़ने का नाम नहीं ले रही है, पैट्रोल-डीज़ल की कीमतों में इज़ाफ़े के बाद अब दूध की कीमतों में इज़ाफ़ा होने जा रहा है।
अमूल व पराग समेत अन्य दूध डेरियां फुल क्रीम दूध पर 2 रुपये / लीटर की दर से बढ़ोतरी करने जा रही हैं। अमूल 4 जुलाई से फुल क्रीम दूध के रेट 30 रुपये लीटर के बजाय 32 रुपये / लीटर करने जा रहा है। पराग डेरी ने भी फुल क्रीम दूध का रेट 2 रुपये बढ़ाने की तैयारी कर ली है। यह रेट 5 जुलाई तक लागू हो सकते हैं। इसे पेट्रोल - डीजल के के दाम में बढ़ोतरी का असर माना जा सकता है। इसी साल दूध के दाम में यह दूसरी बार बढ़ोतरी होगी। इससे पहले फरवरी में दूध के रेट बढ़ चुके हैं। इस समय दिल्ली-एनसीआर में मदर डेरी के साथ अमूल मिल्क का ज़बर्दस्त कारोबार है। अमूल मिल्क का एनसीआर में 16 लाख लीटर प्रतिदिन की सप्लाई का नेटवर्क है। अमूल डेरी के अधिकारी नरेंद्र सिन्हा ने बताया कि 4 जुलाई से फुल क्रीम दूध का रेट 2 रुपये / लीटर बढ़ा दिया जाएगा।
यह दरें दिल्ली व एनसीआर के लिए हैं। हाल ही में हुई माल ढुलाई बढ़ने से इनपुट लागत बढ़ गई है। इसी वजह से दाम बढ़ाने पड़े रहे हैं। फुल क्रीम दूध के अलावा, उन्होंने बाकी कैटिगरी के दूध पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। इसके अलावा, दिल्ली में रोजाना क़रीब 75 हज़ार लीटर दूध की सप्लाई करने वाले पराग डेरी के जीएम के . एस . दुग्गल ने बताया कि दूध के उत्पादन व रखरखाव लागत बढ़ गई है। इस कारण पराग डेरी भी जल्द ही दो रुपये / लीटर की दरों में बढ़ोतरी कर सकती है। दूध के कारोबार से जुडे़ एक्सपर्ट्स की मानें तो अमूल डेरी के फुल क्रीम रेट बढ़ाने का असर अन्य निजी कंपनियों व मदर डेरी पर भी जल्द दिखेगा।
न्यूज़लाईन एजेंसीज़

Wednesday, June 30, 2010

कश्मीर में ताज़ा उपद्रवों के पीछे लश्कर : चिदंबरम


नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा कि जम्मू एवं कश्मीर में ताजा उपद्रवों के पीछे लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों का हाथ है।
उन्होंने सोपोर में लश्कर-ए-तैयबा की सक्रियता के सबूत होने का दावा भी किया। चिदंबरम ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जून में जम्मू एवं कश्मीर में अशांति दिख रही है लेकिन सरकार वहां शांति बहाल करने के लिए प्रतिबद्ध है। सुरक्षा बलों को भी संयम बरतने की उन्होंने सलाह दी। चिदंबरम ने कहा कि अमरनाथ यात्रियों को पूरी सुरक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। एक सवाल के जवाब में चिदंबरम ने कहा कि इस बात का फैसला कानून करेगा कि भोपाल की गैस त्रासदी के लिए कौन ज़िम्मेदार है।

इन्डिपेंडेंट न्यूज़ नेटवर्क

प्रफुल्ल पटेल को ज़मीन की धोखाधड़ी के मामले में कोर्ट का नोटिस


बैतूल मध्य प्रदेश की एक अदालत ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल को धोखाधड़ी के मामले में नोटिस जारी किया है उनकी फर्म के नौ पार्टनरों के खिलाफ भी धोखाधड़ी के मामले में समन जारी किया है। इन सभी को 29 जुलाई को अदालत में पेश होने के आदेश दिए गये हैं।
बैतूल के जुडिशियल मैजिस्ट्रेट सिराज अली ने एक मामले की सुनवाई के बाद अपने आदेश में कहा कि इस केस में पेश किए गए दस्तावेजों को देखने पर पहली नजर में आरोपियों द्वारा धोखाधड़ी करने का पता चलता है। इसलिए आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत अपराध संज्ञान में लिया जाता है।
प्रफुल्ल पटेल सागर, मध्य प्रदेश स्थित फर्म छोटा भाई जेठा भाई पटेल में पार्टनर हैं। इस फर्म पर आरोप है कि उसने 19 मई 2003 को राष्ट्रीय राजमार्ग 69 पर स्थित 17 हजार वर्ग फुट जमीन बैतूल के नवनीत गर्ग को बेची थी। 11 जून 2003 को ही फर्म द्वारा यह जमीन अशोक दीक्षित नामक व्यक्ति को भी बेच दी गई।
अब इस जमीन की कीमत दो करोड़ रुपये से अधिक हो चुकी है। गर्ग ने बताया कि उन्होंने इस मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने के बाद उन्होंने अदालत में शिकायत दर्ज कराई।
प्रफुल्ल पटेल के अलावा फर्म के जिन अन्य पार्टनरों को अदालत में उपस्थित होने का नोटिस जारी किया गया है, वे हैं, मेसर्स जेठा भाई छोटा भाई पटेल, अरविंद भाई पटेल, हर्षद पटेल, दीपक पटेल, किरण पटेल, शैलेश पटेल, कौशल पटेल, ईश्वर भाई पटेल।

इन्डिपेंडेंट न्यूज़ नेटवर्क

Friday, June 25, 2010

कॉमनवेल्थ गेम्स की क्वींस बैटन पहुंची भारत


अमृतसर - कॉमनवेल्थ गेम्स दिल्ली-2010 की क्वींस बैटन मशाल वाघा बार्डर के जरिए भारत पहुंच गई हैं । भारतवासी अपनी पलकें बिछाए मशाल का इंतज़ार कर रहे थे और इसके मुताबिक़ क्वींस बैटन मशाल का ज़ोरदार स्वागत भी किया गया । इस मशाल को सुशील कलमाडी को सौंपा गया ।

अमृतसर के लोग इस मशाल का उनकी धरती पर पहुंचना बड़ी उपलब्धि मान रहे हैं। यही कारण है कि नगर में देश के विभिन्न हिस्सों से मंत्री, नेता व खिलाड़ी पहुंच थे।कल देर शाम विदेश राज्य मंत्री परनीत कौर अमृतसर पहुंचीं। इस मौके पर परनीत कौर ने कहा कि भारत और पाक के बीच संबंध बेहतर करने में खेलों की भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी।

19वीं राष्ट्रमंडल खेलों की मशाल का पाकिस्तान से अटारी के रास्ते भारत में प्रवेश हुआ । सुबह 9.30 बजे राष्ट्रमंडल खेलों की मशाल पाकिस्तान से अटारी सरहद से अमृतसर पहुंची। अमृतसर पहुंचने पर सेना के बैंड की ओर से देश भक्ति की धुनों से उनका भव्य स्वागत किया गया। इस मशाल को भारतीय ओलपिंक एसोसिएशन के प्रधान और सांसद सुरेश कलमाड़ी की ओर से भारत और पंजाब के प्रसिद्ध खिलाड़ियों के सुपर्द कर दिया गया। यह खिलाड़ी क्वींस बैटन को अमृतसर में लेकर आएंगे और यहां के प्रमुख मार्गो और स्थानों पर आम जनता को देखने के लिए लाया जाएगा । इस अवसर पर पंजाब और हरियाणा के कलाकारों की ओर से सभ्याचारक कार्यक्रम भी पेश किया गया।

: न्यूज़लाइन एजेंसीज़

Wednesday, June 23, 2010

भाजपा और जे डी यू में घमासान की तैयारी




नई दिल्ली. भाजपा ने बुधवार को आधिकारिक रुप से जेडीयू को यह समझा दिया है कि बिहार चुनाव के दौरान पार्टी किसी भी शर्त को नहींमानेगी। चाहे वह गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और वरुण गांधी को बिहार से बाहर रखने की बात हो।कई मीडिया रिपोर्ट में खबरें आईं थी कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नहीं चाहते कि आगामी विधानसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी और वरुण गांधी बिहार रहें। जिससे ये लगा कि बिहार में भाजपा-जेडीयू साथ-साथ नहीं चल पाएगी। फ़िर नीतीश कुमार ने बिहार पुलिस के एक दल को विज्ञापन की जांच के लिए गुजरात भेजा है। जो कि मोदी को काफी नागवार गुजरा है।वहीं, दूसरी ओर, भाजपा के वरिष्ठ नेता वैंकेया नायडू ने नीतीश सरकार को लताड़ते हुए कहा कि बिहार में जो दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति बनी है,छोटी सी बात को मुद्दा बनाया। गुजरात ने जो भी पैसा दिया, वह किसी व्यक्ति का पैसा नहीं बल्कि लोगों का पैसा है। गुजरात कई राज्यों की मदद करता है। बिहार सरकार ने जो पैसा लौटाने का निर्णय लिया, वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।

मोनिका और कुलदीप के हत्यारों की तलाश जारी

अंतरजातीय विवाह करने वाले दंपत्ति -मोनिका और कुलदीप की हत्या करने वाले मनदीप (23), अंकित (22) और नकुल (21) का फोटो पुलिस ने जारी कर दिया है। उत्तर पश्चिमी दिल्ली के डीसीपी एनएस बुंदेला ने कहा कि इनके बारे में किसी भी प्रकार की सूचना देने वाले को नगद ईनाम दिया जाएगा। अभी ईनाम की राशि का निर्धारण नहीं किया गया है। इन तीनों पर आरोप है कि इन्होने मोनिका और कुलदीप की रिश्तेदार 22 वर्षीय शोभा की भी हत्या की थी क्योंकी शोभा ने भी अंतरजातीय विवाह किया था। आरोपी अंकित मोनिका का भाई है, और मनदीप उसका रिश्तेदार और शोभा का भाई है। मनदीप और अंकित अभी फरार हैं।

जल्द विवाह बंधन मे बंधेंगे वरुण गांधी


दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में रहने वाली एक बंगाली लड़की को वरुण गांधी ने अपनी जीवनसंगिनी के बनाने का फ़ैसला किया है।वरुण गांधी इस लड़की को पिछले चार पांच सालों से जानते हैं और 11 दिसंबर को वरुण गांधी विवाह बंधन में बंध जाएंगे।दरअसल मेनका गांधी अपनी होने वाली बहू के लिए बनारसी साड़ी खरीदने गई थीं लेकिन उन्हें कोई साड़ी पसंद नहीं आई।अब उन्होंने अपनी बहू के लिए एक स्पेशल साड़ी का आर्डर दिया है।जब मीडिया ने इस बारे में उनसे कुछ पूछना चाहा तो उन्होंने कहा कि इस बारे में किसी सवाल का जवाब वरूण ही दे सकते हैं।

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York