Wednesday, June 30, 2010

कश्मीर में ताज़ा उपद्रवों के पीछे लश्कर : चिदंबरम


नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा कि जम्मू एवं कश्मीर में ताजा उपद्रवों के पीछे लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों का हाथ है।
उन्होंने सोपोर में लश्कर-ए-तैयबा की सक्रियता के सबूत होने का दावा भी किया। चिदंबरम ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जून में जम्मू एवं कश्मीर में अशांति दिख रही है लेकिन सरकार वहां शांति बहाल करने के लिए प्रतिबद्ध है। सुरक्षा बलों को भी संयम बरतने की उन्होंने सलाह दी। चिदंबरम ने कहा कि अमरनाथ यात्रियों को पूरी सुरक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। एक सवाल के जवाब में चिदंबरम ने कहा कि इस बात का फैसला कानून करेगा कि भोपाल की गैस त्रासदी के लिए कौन ज़िम्मेदार है।

इन्डिपेंडेंट न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York