
केपटाउन - स्टार स्ट्राइकर डेविड विला के दूसरे हाफ़ में किये गये गोल की बदौलत खिताब के प्रबल दावेदार स्पेन ने मंगलवार को पुर्तगाल को 1-0 से हराकर फ़ुटबॉल विश्व कप के क्वार्टर फ़ाइनल में प्रवेश कर लिया. स्थानीय ग्रीन प्वाइंट स्टेडियम में खेले गये इस मुकाबले में दोनों टीमें हाफ़ टाइम तक कोई गोल नहीं कर सकीं लेकिन विला ने 63वें मिनट में गोल करके अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया |
मैच में इसके बाद कोई गोल नहीं हुआ और स्पेन ने क्वार्टर फ़ाइनल की ओर कदम बढ़ा दिया. दुनिया की दूसरे नंबर की टीम स्पेन का क्वार्टर फ़ाइनल में मुकाबला दक्षिण अमेरिकी टीम पाराग्वे से होगा जिसने जापान को पेनाल्टी शूटआउट में 5-3 से हरा कर टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार अंतिम आठ में जगह बनायी. मैच के आखिरी मिनट में पुर्तगाल के राइट बैक रिकाडरे कोस्टा को स्पेन के डिफ़ेंडर जोआन केपडेविका के चहरे पर कोहनी मारने के आरोप में लाल कार्ड दिखाकर मैदान से बाहर कर दिया गया. लेकिन इससे पहले ही मैच पुर्तगाल के हाथ से निकल चुका था.
टीम के अंतिम आठ में पहुंचने से खुश स्पेन के कोच विसेंट डेल बास्क ने कहा- ‘मैच ज्यादा मुश्किल नहीं था. लेकिन फ़िर भी संभलकर खेलना जरूरी था क्योंकि पलभर में ही स्थिति बदल सकती थी. हमें पता है कि टीम अच्छा खेल रही है और हम खिताब जीत कर इतिहास बनायेंगे.’ विश्व की तीसरे नंबर की टीम पुर्तगाल ने टूर्नामेंट में अब तक एक भी गोल नहीं खाया था. आइवरी कोस्ट और ब्राजील के साथ उसके मुकाबले गोलरहित ड्रॉ रहे थे जबकि उत्तर कोरिया को उसने 7-0 से रौंदा था. लेकिन स्पेन के खिलाफ़ पहला गोल खाने के साथ ही विश्व कप से उसकी विदाई हो गयी. पुर्तगाल के कोच कालरेस क्विरोज ने कहा - ‘स्पेन के खिलाड़ी गेंद ज्यादा बेहतर तरीके से खेल रहे थे. हमने भी चार मौके बनाये, लेकिन गोल करने में नाकाम रहे |
:
No comments:
Post a Comment