
पटना - बिहार के गया रेलवे स्टेशन पर आज चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। इन चारों नक्सलियों को एसटीएफ ने पकड़ा है। इनके नाम नरेश, विजयराम, अलखराम, विजयदेव है। गौरतलब है कि नक्सलियों ने राज्य में तीन दिन के बंद का आह्वान किया है। आज बंद का दूसरा दिन है ।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार की निवेश नीति के खिलाफ नक्सलियों के बिहार, झारखंड, उड़ीसा, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल में बुधवार से दो दिनों के बंद के आह्वान से रेल सेवाएं प्रभावित हुई थी। हालांकि इस बार नक्सली नेताओं ने रेलवे सहित अन्य जनोपयोगी सेवाओं को बंद की परिधि से बाहर रखा है। इसके बावजूद बुधवार को रेलवे बोर्ड में रेलयात्री और रेल संपत्ति की सुरक्षा के लिए उच्च स्तरीय बैठक में स्थिति का आकलन किया। सावधानी के तौर पर बुधवार को 6 ट्रेनों को रद्द किया गया तो 6 के मार्ग बदल दिए गए। धनबाद, बोकारो, किऊल और दानापुर के क्षेत्रों में गाड़ी परिचालन पर खास सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा बल प्रमुख स्टेशनों पर तैनात किए गए हैं। संबंधित सभी डिवीजनों में इमरजेंसी कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है ।
बंद के पहले दिन बुधवार को झारखंड के गढ़वा जिले में एक स्थानीय कांग्रेसी नेता की हत्या कर दी गई। पश्चिम बंगाल के पश्चिम मिदनापुर जिले के झारग्राम में पुलिस गश्ती दल का एक एएसआई नक्सलियों की गोलीबारी में घायल हो गया ।
: न्यूज़लाइन एजेंसीज़
No comments:
Post a Comment