Thursday, July 1, 2010

कड़ी सुरक्षा के बीच, अमरनाथ यात्रियों का जत्था रवाना


जम्मू/नई दिल्ली. अमरनाथ यात्रियों का पहला जत्था कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में गुरुवार सुबह अनंतनाग से रवाना हो गया है। दूसरी ओर दूसरा जत्था भी जम्मू से रवाना कर दिया गया है। पहले जत्थे में 1272 यात्री शामिल हैं जिसमें 230 महिलाएं और 32 बच्चे भी शामिल हैं ।

उधर नई दिल्ली में गृह मंत्री चिदंबरम ने कहा कि कश्मीर में चल रहे उपद्रव की वजह से अमरनाथ यात्रा प्रभावित नहीं होगी। केंद्र सरकार राज्य सरकार के साथ मिलकर यात्रा को शत-प्रतिशत सुरक्षा मुहैया कराएगी ।


जम्मू में भगवती नगर के बेस कैंप से सुबह पांच बजे 53 वाहनों में यात्रियों को रवाना करते हुए जम्मू-कश्मीर के पर्यटन मंत्री नवांग ¨रगजिन जोरा ने भी भरोसा दिलाया कि कश्मीर में चल रही हिंसा का अमरनाथ यात्रा पर कोई असर नहीं पड़ेगा। जम्मू से रवाना हुए जत्थे को सुबह करीब 10:30 बजे सुरक्षा कारणों से ऊधमपुर में ढाई घंटे तक रोका गया।उधर, जम्मू के मांडा में सीधे यात्रा के लिए रवाना होने की कोशिश कर रहे करीब 300 यात्रियों को पुलिस ने रोक दिया। ये यात्री करीब 10 वाहनों में सवार थे। रोके जाने पर उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस अधिकारियों के मौके पर पहुंचने पर मामला शांत हो पाया ।

: न्यूज़लाइन एजेंसीज़

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York