नई दिल्ली. भाजपा ने बुधवार को आधिकारिक रुप से जेडीयू को यह समझा दिया है कि बिहार चुनाव के दौरान पार्टी किसी भी शर्त को नहींमानेगी। चाहे वह गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और वरुण गांधी को बिहार से बाहर रखने की बात हो।कई मीडिया रिपोर्ट में खबरें आईं थी कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नहीं चाहते कि आगामी विधानसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी और वरुण गांधी बिहार रहें। जिससे ये लगा कि बिहार में भाजपा-जेडीयू साथ-साथ नहीं चल पाएगी। फ़िर नीतीश कुमार ने बिहार पुलिस के एक दल को विज्ञापन की जांच के लिए गुजरात भेजा है। जो कि मोदी को काफी नागवार गुजरा है।वहीं, दूसरी ओर, भाजपा के वरिष्ठ नेता वैंकेया नायडू ने नीतीश सरकार को लताड़ते हुए कहा कि बिहार में जो दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति बनी है,छोटी सी बात को मुद्दा बनाया। गुजरात ने जो भी पैसा दिया, वह किसी व्यक्ति का पैसा नहीं बल्कि लोगों का पैसा है। गुजरात कई राज्यों की मदद करता है। बिहार सरकार ने जो पैसा लौटाने का निर्णय लिया, वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।
No comments:
Post a Comment