एक बार फिर से ,सल्लू मियां के लिए आमिर खान आगे आए। दरअसल हमेशा से सलमान की पंचगनी में एक घर खरीदना चाहते ख़रीद्ने की तमन्ना काफ़ी पहले से थी । लेकिन सलमान अब तक अपनी इस तमन्ना को पूरा करने मं क़ामयाब नहीं हो पाए थे । इसलिए इस काम में, उन्होंने आमिर की मदद मांगी और आमिर, सलमान को निराश न करते हुए उनकी मदद करने को राज़ी हो गए।
पंचगनी आमिर के लिए दूसरे घर की तरह है। पंचगनी में उनका खुद, एक घर है इसलिए आमिर अच्छी तरह से पंचगनी के लोगों और वहां के माहौल से अच्छी तरह से वाकिफ हैं। सलमान के कहने पर आमिर ने उनके लिए कई अच्छी ज़मीनें देखी थीं जिसमें से सलमान को एक जमीन पसंद आ गई है | अब सलमान का पंचगनी में घर बनाने का सपना पूरा हो जाएगा |
: न्यूज़लाइन एजेंसीज़
No comments:
Post a Comment