नई दिल्ली- क्रिकेट की पिच पर सफलता के झंडे गाड़ने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर अब जल्द ही "माननीय ग्रुप कैप्टन की उपाधि" से जाने जाएंगे। भारतीय वायु सेना ने रक्षा मंत्रालय के समक्ष सचिन को इस पद से सम्मानित करने का प्रस्ताव रखा है।
"आईएएफ ने रक्षा मंत्रालय के आगे सचिन तेंदुलकर को ग्रुप कैप्टन के माननीय पद से सम्मानित करने का प्रस्तान रखा है। भारतीय वायु सेना के अधिकारी ने कहा "हमने सुझाव भेज दिया है और मंत्रालय इस पर विचार कर रहा है," ।
मंत्रालय की स्वीकृति के बाद फाइल प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह के पास भेजी जाएगी। और उसके बाद सशस्त्र बलों की सर्वोच्च कमांडर राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के अनुमोदन के लिए यह प्रस्ताव भेजा जाएगा।
: न्यूज़लाइन स्पोर्ट्स डेस्क
No comments:
Post a Comment