रायपुर: बुधवार को आयकर विभाग ने चार बिल्डरों के 31 ठिकानों पर एक साथ छापा मारा जिसमें भाजपा के राजीव अग्रवाल और छगन मूंदड़ा के अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संतोष अग्रवाल के घर और दफ्तर भी थे। राजीव अग्रवाल और मूंदड़ा के आरती बिल्डकान के 17 ठिकानों पर जांच चल रही है। इनमें एक दिल्ली, एक पटना, दो झारसुगड़ा और 13 रायपुर में हैं। कुछ समय पहले तक अटलानी ग्रुप के सुरेश अटलानी भी आरती बिल्डकान के साथ काम कर रहे थे। इसलिये अटलानी को आरती बिल्डकान से जोड़कर ही छापामार कार्रवाई की है। संतोष अग्रवाल के परिवार के अनिवाश बिल्डर्स के 14 ठिकानों पर जांच चल रही है। इनमें एक-एक मुंबई व बिलासपुर और 12 ठिकाने रायपुर में हैं। कलसुबह मुख्यालय और शहर के कुछ होटलों में पहले से ही मोर्चे पर जाने के लिए तैयार अफसरों ने गोपनीय तरीके से कुछ ठिकानों पर रेकी की और ताबड़तोड़ छापे मारे। अब तक की जांच में बैंक के 10 लॉकर, करोड़ों की जमीन के दस्तावेज, शेयर के दस्तावेज, कई बैंकों के पासबुक, भारी मात्रा में नगदी और ज्वेलरी, निवेश के कागजात, बोरो में भरे गए कागजात मिले है छापों में बड़ी आयकर चोरी मिलने की संभावना है।
No comments:
Post a Comment