Wednesday, June 23, 2010

मोनिका और कुलदीप के हत्यारों की तलाश जारी

अंतरजातीय विवाह करने वाले दंपत्ति -मोनिका और कुलदीप की हत्या करने वाले मनदीप (23), अंकित (22) और नकुल (21) का फोटो पुलिस ने जारी कर दिया है। उत्तर पश्चिमी दिल्ली के डीसीपी एनएस बुंदेला ने कहा कि इनके बारे में किसी भी प्रकार की सूचना देने वाले को नगद ईनाम दिया जाएगा। अभी ईनाम की राशि का निर्धारण नहीं किया गया है। इन तीनों पर आरोप है कि इन्होने मोनिका और कुलदीप की रिश्तेदार 22 वर्षीय शोभा की भी हत्या की थी क्योंकी शोभा ने भी अंतरजातीय विवाह किया था। आरोपी अंकित मोनिका का भाई है, और मनदीप उसका रिश्तेदार और शोभा का भाई है। मनदीप और अंकित अभी फरार हैं।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York