Saturday, July 3, 2010

अब दूध पर महंगाई की मार


मंहगाई आम आदमी का पीछा छोड़ने का नाम नहीं ले रही है, पैट्रोल-डीज़ल की कीमतों में इज़ाफ़े के बाद अब दूध की कीमतों में इज़ाफ़ा होने जा रहा है।
अमूल व पराग समेत अन्य दूध डेरियां फुल क्रीम दूध पर 2 रुपये / लीटर की दर से बढ़ोतरी करने जा रही हैं। अमूल 4 जुलाई से फुल क्रीम दूध के रेट 30 रुपये लीटर के बजाय 32 रुपये / लीटर करने जा रहा है। पराग डेरी ने भी फुल क्रीम दूध का रेट 2 रुपये बढ़ाने की तैयारी कर ली है। यह रेट 5 जुलाई तक लागू हो सकते हैं। इसे पेट्रोल - डीजल के के दाम में बढ़ोतरी का असर माना जा सकता है। इसी साल दूध के दाम में यह दूसरी बार बढ़ोतरी होगी। इससे पहले फरवरी में दूध के रेट बढ़ चुके हैं। इस समय दिल्ली-एनसीआर में मदर डेरी के साथ अमूल मिल्क का ज़बर्दस्त कारोबार है। अमूल मिल्क का एनसीआर में 16 लाख लीटर प्रतिदिन की सप्लाई का नेटवर्क है। अमूल डेरी के अधिकारी नरेंद्र सिन्हा ने बताया कि 4 जुलाई से फुल क्रीम दूध का रेट 2 रुपये / लीटर बढ़ा दिया जाएगा।
यह दरें दिल्ली व एनसीआर के लिए हैं। हाल ही में हुई माल ढुलाई बढ़ने से इनपुट लागत बढ़ गई है। इसी वजह से दाम बढ़ाने पड़े रहे हैं। फुल क्रीम दूध के अलावा, उन्होंने बाकी कैटिगरी के दूध पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। इसके अलावा, दिल्ली में रोजाना क़रीब 75 हज़ार लीटर दूध की सप्लाई करने वाले पराग डेरी के जीएम के . एस . दुग्गल ने बताया कि दूध के उत्पादन व रखरखाव लागत बढ़ गई है। इस कारण पराग डेरी भी जल्द ही दो रुपये / लीटर की दरों में बढ़ोतरी कर सकती है। दूध के कारोबार से जुडे़ एक्सपर्ट्स की मानें तो अमूल डेरी के फुल क्रीम रेट बढ़ाने का असर अन्य निजी कंपनियों व मदर डेरी पर भी जल्द दिखेगा।
न्यूज़लाईन एजेंसीज़

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York