
आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और राष्ट्रीय सलाहकार परिषद की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के बहुप्रतीक्षित टर्मिनल-3 का उदघाटन किया। उद्घाटन समारोह में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री प्रफुल्ल पटेल और दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित भी शामिल थीं। सालाना क़रीब 3.4 करोड़ यात्री क्षमता वाले इस टर्मिनल से अंतर्राष्ट्रीय सेवाओं की शुरुआत 16 जुलाई से की जाएगी। बेंगलूर स्थित आधारभूत संरचना कंपनी जीएमआर ने सरकारी क्षेत्र की कंपनी भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण, जर्मनी की फ़्रेपोर्ट और मलेशिया एयरपोर्ट होल्डिंग के संयुक्त समूह के ज़रिए यह टर्मिनल तैयार किया है। इस टर्मिनल की कुछ बाते इसे खास बनाती है- जैसे दुबई , बीजिंग, सिंगापुर, बैंकाक और मेक्सिको सिटी के बाद यह छठा सबसे बड़ा टर्मिनल है, और इसमें क़रीब 54 लाख वर्गफुट का विनिर्मित स्थान है। साथ ही मौज़ूदा टर्मिनलों की 10 एयरोब्रिज की तुलना में 78 एयरब्रिज, 63 एलीवेटर, 35 एस्केलेटर, 92 स्वचलित रास्ते है, इतना ही नहीं 12,800 बैग प्रति घंटे की दर से सामान परिवहन क्षमता वाले 6.4 किलोमीटर लंबे कन्वेयर बेल्ट के साथ 4300 कारों की क्षमता वाली मल्टी-लेयर पार्किग की सुविधा भी है।
No comments:
Post a Comment