
Showing posts with label 14-07-2010. Show all posts
Showing posts with label 14-07-2010. Show all posts
Wednesday, July 14, 2010
आंध्र प्रदेश : किसानों पर फ़ाइरिंग, 3 की मौत

सोमपेटा : भूमि अधिग्रहण का विरोध कर रहे किसानों और पुलिस के बीच जमकर संघर्ष और बवाल हुआ । पुलिस की फ़ाइरिंग में 3 किसानों के मारे जाने की ख़बर है । राज्य सरकार द्वारा नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कम्पनी को 1000 एकड़ ज़मीन देने की घोषणा के बाद से ही किसान संगठनों के विरोध प्रदर्शन शुरू हो गये थे । लेकिन आज जो सोमपेटा में हुआ, वह प्रदेश की क़ानून व्यवस्था की स्थिति बयान करने के लिये काफ़ी है ।
पहले पुलिस ने हज़ारों किसानों पर लाठियां भांजी, जिसके विरोध में किसानों द्वारा पुलिस की गाड़ियों में तोड-फोड़ और आगज़नी की गई । इसके बाद पुलिस ने उत्तेजित किसानों पर फ़ाइरिंग शुरू कर दी, जिसमें ३ किसानों की मौत हो गई |
: न्यूज़लाइन एजेंसीज़
खनन के खेल में रायल्टी की चोरी

ये ही नहीं, रायल्टी की रसीद यानि "रवाना" पर भी, ये ही गोलमाल किया जाता है । मतलब रायल्टी, ट्रक में लदे माल (खनिज) की वसूली जाती है, और काग़ज़ों में छोटे वाहन दर्शाकर प्रदेश सरकार को खनन ठेकेदारों द्वारा प्रतिदिन लाखों का चूना लगाया जाता है । ये हाल तब है, जब खनन मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा द्वारा खनन के ठेकों और ठेकेदारों पर सीधी नज़र हर समय रहती है ।
: न्यूज़लाइन ब्यूरो
फ़िलीपींस में उष्णकटिबन्धीय तूफ़ान कानसन (Conson) से भारी तबाही

फ़िलीपींस के मुख्य द्वीप लुज़ोन में भीषण उष्णकटिबन्धीय तूफ़ान कानसन (Conson ) के चलते कम से कम 4 लोगों के डूबने के कारण मारे जाने की खबर है। इस तूफ़ान के कारण भारी तबाही हुई है, और 40 लोगों के लापता होने की खबर है जिसमें से कि कुछ मछुआरे हैं । तूफ़ान के कारण 120 मील प्रति घंटे की रफ़्तार से हवायें चलने लगीं और पेड़, बिजली के खंबे आदि उखड़ गये।
समाचार प्राप्त होने के समय तक मालूम चला है कि फ़िलीपींस के राष्ट्रपति ने मौसम की सही भविष्यवाणी ना कर पाने के कारण मौसम
विभाग के अधिकारियों को जमकर लताड़ पिलाई है।
Labels:
14-07-2010,
4 Dead,
Conson,
Fisher Man,
Fisher men,
Manila,
Philippines,
Tropical Storm
सहारनपुर में मासूम बकरी पर टूटा कुत्तों का कहर।

सहारनपुर से लगे हुए कस्बे सरसावा में स्थित, शिवम् सेवा सदन ग्रामोद्योग संस्थान की कार्यशाला में जंगली आवारा कुत्तों ने कर्मचारियों पर हमला बोल दिया, किसी तरह कर्मचारी वहां से बच कर भागे लेकिन वहां पर बंधी एक बकरी को नही खोल पाये। आवारा कुत्तों के इस झुण्ड ने इस मासूम बकरी को चबा डाला। कुत्तों का कहर यहीं पर समाप्त नही हुआ, झुण्ड ने वहां बंधी गाय और भैंसों पर भी हमला बोल दिया। जंगली खूंखार कुत्तों ने बकरी को नोच-नोच कर खा डाला। संस्था के सचिव डा. संजय सैनी ने डीएम के नामएक पत्र लिखकर आवारा कुत्तों के खिलाफ़ अभियान छेड़ने की गुज़ारिश की है।
Labels:
14-07-2010,
Furious Dogs,
Goat,
Wild Dogs
शाहरुख के जादू पर भारी शकीरा

बालीवुड का बादशाह शाहरुख खान भी पॉप स्टार शकीरा के फ़ैन हो ग्या है, उनको चाहने वालों की संख्या करोड़ों में है, लेकिन खुद किंग खान शकीरा के दीवाने निकले। हाल ही में सम्पन्न फुटबॉल विश्व कप का फाइनल मैच शाहरुख अपने परिवार के साथ दक्षिण अफ्रीका देखने गए थे। बस वहीं शाहरुख शकीरा से मिलने का मोह नहीं छोड़ पाए, बात यहीं खत्म नहीं होती शाहरुख के अलावा उनकी पत्नी और बच्चे भी शकीरा के दीवाने हैं
32 साल की सैक्सी पॉप स्टार शकीरा ने न सिर्फ़ शाहरुख से मुलाकात की बल्कि उनके परिवार के साथ फोटो भी खिंचवाए। शकीरा का जादू शाहरुख पर कुछ ऐसा चला कि उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर शकीरा की लंबी-चौड़ी तारीफ कर दी। शाहरुख के मुताबिक शकीरा से बच्चों की मुलाकात करवाने के बाद उनका कद बच्चों की निगाह में और बढ़ गया है। फ़िलहाल शकीरा के वाका-वाका ने पूरी दुनिया में धूम मचा रखी है।
32 साल की सैक्सी पॉप स्टार शकीरा ने न सिर्फ़ शाहरुख से मुलाकात की बल्कि उनके परिवार के साथ फोटो भी खिंचवाए। शकीरा का जादू शाहरुख पर कुछ ऐसा चला कि उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर शकीरा की लंबी-चौड़ी तारीफ कर दी। शाहरुख के मुताबिक शकीरा से बच्चों की मुलाकात करवाने के बाद उनका कद बच्चों की निगाह में और बढ़ गया है। फ़िलहाल शकीरा के वाका-वाका ने पूरी दुनिया में धूम मचा रखी है।
Labels:
14-07-2010,
Bollywood,
Fifa world Cup 2010,
Shahrukh Khan,
Shakira,
Waca Waca
दिल्ली में इमारत गिरी, 6 की मौत

नई दिल्ली : राजधानी के ब्रह्मापुरी इलाके में बुधवार सुबह एक दोमंजिला इमारत के ढह जाने से 6 लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोगों के घायल होने की ख़बर है। मलबे में अभी कई लोगों के फ़ंसे होने की आशंका के चलते मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया कि उस्मानपुरी के नजदीक ब्रह्मापुरी इलाके में यह दुर्घटना सुबह 4.25 के आसपास हुई। इमारत में अभी भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका है।
मलबा हटा रहे बचावकर्मियों को अभी तक 3 पुरुष और 3 महिलाओं के शव मिले हैं।
न्यूज़लाईन ब्यूरो
(इन्डिपेंडेंट न्यूज़ नेटवर्क)
फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया कि उस्मानपुरी के नजदीक ब्रह्मापुरी इलाके में यह दुर्घटना सुबह 4.25 के आसपास हुई। इमारत में अभी भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका है।
मलबा हटा रहे बचावकर्मियों को अभी तक 3 पुरुष और 3 महिलाओं के शव मिले हैं।
न्यूज़लाईन ब्यूरो
(इन्डिपेंडेंट न्यूज़ नेटवर्क)
फ़्रांस में बुर्का पहनना बना अपराध

पेरिस : आखिरकार फ्रांस में बुर्के पर पूरी तरह पाबंदी लग ही गई। नये क़ानून के मुताबिक अब सार्वजनिक स्थानों पर बुर्का पहनने वाली महिलाओं से बाक़ायदा जुर्माना वसूला जायेगा। इस मुद्दे पर संसद के निचले सदन ने मंगलवार को बुर्के पर प्रतिबंध को मंजूरी दे दी । नेशनल एसेंबली में इस कानून के समर्थन में 335 सांसदों ने मतदान किया जबकि केवल एक सांसद ने इसका विरोध किया।
सत्तारूढ यूएमपी और न्यू सेंटर पार्टी ने बुर्के पर प्रतिबंध के पक्ष में मतदान किया। वही विपक्षी दल के अधिकतर सदस्यों ने इसमें भाग नही लिया। इस मतदान के बाद बुर्के पर प्रतिबंध लगाने का यह विधेयक सितंबर में सीनेट में रखा जाएगा। वहां से भी इसके पारित होने की पूरी संभावना है। इसके लिए रोकथाम फ्रांस की अदालते पेश कर सकती है जहां इसकी समीक्षा की जाएगी। फ्रांस में आम लोग बुर्के के खिलाफ है लेकिन पूरा बुर्का पहनने वाले अल्पसंख्यक समुदाय के लोग इसका विरोध कर रहे है। राष्ट्रपति निकोलस सार्कोजी ने इस प्रतिबंध का समर्थन किया है लेकिन उनके आलोचकों का कहना है कि वे अति दक्षिणपंथी फ्रांसीसी लोगों को खुश करने के लिए यह कदम उठा रहे है। फ़्रांसीसी सरकार का कहना है कि पूरे चेहरे तथा शरीर को ढंकने वाले बुर्के महिलाओं के अधिकारों का हनन करते है और वे फ्रांस के धर्मनिरपेक्ष चरित्र के खिलाफ़ है। नए कानून के अनुसार सार्वजनिक स्थान पर पूरा बुर्का पहनने वाली महिलाओं पर 150 यूरो का जुर्माना लगाया जाएगा तथा उन पुरूषों को तीस हजार यूरो तक जुर्माना भरना पड सकता है, जो महिलाओं को बुर्का पहनने के लिए बाध्य करेंगे।कईं इस्लामिक देशों और संस्थाओं ने फ़्रांस के इस क़दम को इस्लाम के ख़िलाफ़ साज़िश क़रार दिया है।
इंडिपेंडेंट न्यूज़ नेटवर्क
सत्तारूढ यूएमपी और न्यू सेंटर पार्टी ने बुर्के पर प्रतिबंध के पक्ष में मतदान किया। वही विपक्षी दल के अधिकतर सदस्यों ने इसमें भाग नही लिया। इस मतदान के बाद बुर्के पर प्रतिबंध लगाने का यह विधेयक सितंबर में सीनेट में रखा जाएगा। वहां से भी इसके पारित होने की पूरी संभावना है। इसके लिए रोकथाम फ्रांस की अदालते पेश कर सकती है जहां इसकी समीक्षा की जाएगी। फ्रांस में आम लोग बुर्के के खिलाफ है लेकिन पूरा बुर्का पहनने वाले अल्पसंख्यक समुदाय के लोग इसका विरोध कर रहे है। राष्ट्रपति निकोलस सार्कोजी ने इस प्रतिबंध का समर्थन किया है लेकिन उनके आलोचकों का कहना है कि वे अति दक्षिणपंथी फ्रांसीसी लोगों को खुश करने के लिए यह कदम उठा रहे है। फ़्रांसीसी सरकार का कहना है कि पूरे चेहरे तथा शरीर को ढंकने वाले बुर्के महिलाओं के अधिकारों का हनन करते है और वे फ्रांस के धर्मनिरपेक्ष चरित्र के खिलाफ़ है। नए कानून के अनुसार सार्वजनिक स्थान पर पूरा बुर्का पहनने वाली महिलाओं पर 150 यूरो का जुर्माना लगाया जाएगा तथा उन पुरूषों को तीस हजार यूरो तक जुर्माना भरना पड सकता है, जो महिलाओं को बुर्का पहनने के लिए बाध्य करेंगे।कईं इस्लामिक देशों और संस्थाओं ने फ़्रांस के इस क़दम को इस्लाम के ख़िलाफ़ साज़िश क़रार दिया है।
इंडिपेंडेंट न्यूज़ नेटवर्क
Labels:
14-07-2010,
France,
Hindi,
Hindi News,
Islam,
Paris,
Veil,
Veil in Islam,
Women rights in Islam,
हिन्दी समाचार
महिन्द्रा एन्ड महिन्द्रा का फ़िल्म कारोबार बंदी के कगार पर।

मंहिद्रा एंड मंहिद्रा का फिल्म कारोबार बंद होने की कगार पर है। समूह की फिल्म कंपनी मुंबई मंत्रा ने पिछले छह महीने से कोई भी फिल्म रिलीज नहीं की है और उनकी कोर टीम के लोग भी कंपनी छोड़ कर जा चुके है। मुंबई मंत्रा ने अक्टूबर '09 में संजय गुप्ता की फिल्म 'एसिड फैक्ट्री' रिलीज की थी, जो फ्लॉप रही थी। एसिड फैक्ट्री पर 23 करोड़ रु खर्च मगर सिर्फ 5 करोड़ रु की कमाई हुई थी। एसिड फैक्ट्री के फ्लॉप होने के बाद कंपनी की पुनर्गठन शुरू हुआ था। पुनर्गठन के बाद से 20 लोगों की कोर टीम में से सिर्फ 3-4 लोग ही बचे हैं। कहा जा रहा है कि लगभग सभी बड़े अधिकारियों ने मुंबई मंत्रा कंपनी छोड़ दी है। इस कंपनी के सीओओ इंद्रनील चक्रवर्ती टिप्स के सलाहकार बन गये हैं। बताया जा रहा है कि कंपनी की मार्केटिंग देखने वाले विक्रमजीत रॉय भी कंपनी छोड़ चुके हैं|
कश्मीर में मेजर शहीद, कर्नल व सिपाही घायल।
श्रीनगर
कश्मीर में पुंछ जिले के मेंढ़र सेक्टर में मंगलवार रात आतंकियों के साथ मुठभेड़ में भारतीय सेना का एक मेजर शहीद हो गया जबकि एक कर्नल सहित सेना के छह जवान घायल हो गए. मुठभेड़ में दो आतंकियों के भी मारे जाने की खबर है। सूत्रों के अनुसार मंगलवार देर रात सेना को सूचना मिली थी कि मेंढर सेक्टर में सीमापार से आतंकी घुस आए हैं, सूचना मिलने पर जब सेना की

Labels:
14-07-2010,
Ajay Katol,
Amit Funge,
Colonel,
Encounter,
Extremists,
Hindi,
Hindi News,
Indian Army,
Jammu and Kashmir,
Major,
Martyr,
Poonch
हेल्थ पालिसी धारकों के लिये राहत

सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनियां बड़े निजी अस्पतालों में कैशलेस इलाज की सुविधा बहाल करने पर सहमत हो गई हैं। यह सुविधा केस टू केस बेसिस पर दी जाएगी। सीआईआई की पहल पर बुलाई गई बीमा कंपनियों और स्वास्थ्य उद्योग की बैठक के बाद आईसीआईसीआई लोम्बार्ड में स्वास्थ्य बीमा के प्रमुख संजय दत्ता ने कहा, 'बीमा कंपनियों ने कैशलेस सुविधा को फिर शुरू करने का फैसला किया है। सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनियों -ओरियंटल इंश्योरेंस, न्यू इंडिया एश्योरेंस, नैशनल इंश्योरेंस तथा यूनाइटेड इंश्योरेंस ने कैशलेस इलाज की सुविधा (प्रेफर्ड प्रोवाइडर नेटवर्क) देने वाले अस्पतालों के नेटवर्क का विस्तार करने पर भी सहमति दी। न्यू इंडिया एश्योरेंस के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक एम रामदास ने कहा कि अस्पतालों और ग्राहकों को ईमानदारी कायम करनी होगी।
मुंबई में गैस रिसने से 3 की मौत, दर्जनों बीमार।

मुंबई के शिवड़ी में बॉम्बे पोर्ट ट्रस्ट के एक गोदाम में रखे सिलेंडरों से क्लोरीन गैस के रिसने से 3 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा और 60 लोग बीमार पड़ गए हैं। सूत्रों के मुताबिक ये सिलेंडर नीलामी के लिए रखे गए थे। घायलों में से छह लोगों की हालत गंभीर है। उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है। इस प्लांट के पास ही लाल बहादुर शास्त्री कॉलेज का हॉस्टल है जिसमें रहने वाले 25 छात्र भी गैस की चपेट में आए हैं। लाल बहादुर शास्त्री कॉलेज और पास के मैरीटाइम इंस्टीट्यूट को भी खाली करा लिया गया है। ये भी दिल्ली में हुए रेडियो एक्टिव विकीरण में हुई लापरवाही के जैसा ही मामला है , बताया जा रहा है कि जिन सिलेंडरों से गैस लीक हुई थी, वे निष्क्रिय थे, और नीलामी के लिये रखे हुए थे।
Subscribe to:
Posts (Atom)