
बालीवुड का बादशाह शाहरुख खान भी पॉप स्टार शकीरा के फ़ैन हो ग्या है, उनको चाहने वालों की संख्या करोड़ों में है, लेकिन खुद किंग खान शकीरा के दीवाने निकले। हाल ही में सम्पन्न फुटबॉल विश्व कप का फाइनल मैच शाहरुख अपने परिवार के साथ दक्षिण अफ्रीका देखने गए थे। बस वहीं शाहरुख शकीरा से मिलने का मोह नहीं छोड़ पाए, बात यहीं खत्म नहीं होती शाहरुख के अलावा उनकी पत्नी और बच्चे भी शकीरा के दीवाने हैं
32 साल की सैक्सी पॉप स्टार शकीरा ने न सिर्फ़ शाहरुख से मुलाकात की बल्कि उनके परिवार के साथ फोटो भी खिंचवाए। शकीरा का जादू शाहरुख पर कुछ ऐसा चला कि उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर शकीरा की लंबी-चौड़ी तारीफ कर दी। शाहरुख के मुताबिक शकीरा से बच्चों की मुलाकात करवाने के बाद उनका कद बच्चों की निगाह में और बढ़ गया है। फ़िलहाल शकीरा के वाका-वाका ने पूरी दुनिया में धूम मचा रखी है।
32 साल की सैक्सी पॉप स्टार शकीरा ने न सिर्फ़ शाहरुख से मुलाकात की बल्कि उनके परिवार के साथ फोटो भी खिंचवाए। शकीरा का जादू शाहरुख पर कुछ ऐसा चला कि उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर शकीरा की लंबी-चौड़ी तारीफ कर दी। शाहरुख के मुताबिक शकीरा से बच्चों की मुलाकात करवाने के बाद उनका कद बच्चों की निगाह में और बढ़ गया है। फ़िलहाल शकीरा के वाका-वाका ने पूरी दुनिया में धूम मचा रखी है।
No comments:
Post a Comment