
सहारनपुर से लगे हुए कस्बे सरसावा में स्थित, शिवम् सेवा सदन ग्रामोद्योग संस्थान की कार्यशाला में जंगली आवारा कुत्तों ने कर्मचारियों पर हमला बोल दिया, किसी तरह कर्मचारी वहां से बच कर भागे लेकिन वहां पर बंधी एक बकरी को नही खोल पाये। आवारा कुत्तों के इस झुण्ड ने इस मासूम बकरी को चबा डाला। कुत्तों का कहर यहीं पर समाप्त नही हुआ, झुण्ड ने वहां बंधी गाय और भैंसों पर भी हमला बोल दिया। जंगली खूंखार कुत्तों ने बकरी को नोच-नोच कर खा डाला। संस्था के सचिव डा. संजय सैनी ने डीएम के नामएक पत्र लिखकर आवारा कुत्तों के खिलाफ़ अभियान छेड़ने की गुज़ारिश की है।
No comments:
Post a Comment